अमृतसर, 5 जुलाई (आकाशमीत): गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला को प्रधान रजिन्द्र पलाह अपने परिवार सहित करतार नगर छेहर्टा स्थित मंदिर में अवदैत स्वरूप माता आरती देवा जी महाराज के चरणों में नतमस्तक हुए। इस अवसर पर रजिंदर पलाह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में गुरू की बहुत अहम भूमिका होती है। जीवन में गुरू ही इंसान को सही गलत की पहचान करवाते हुए आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करता है। उन्होने कहा कि अवदैत स्वरूप माता आरती देवा जी महाराज का उनके परिवार और समूचे ईलाके की संगत पर बहुत कृपा आशीर्वाद भरा हाथ है।