स्कैनिंग सेंटरों को कोविड-19 के शकी मरीजों का डाटा जिला प्रशासन को देने की हिदायत

0
62

एकांतवास ना रहकर ऐसे मरीज कर रहे ककरोना का पसार
अमृतसर 27 अगस्त ( पवित्र जोत ) : कोविड-19 के नोडल अधिकारी कम एडीसी अमृतसर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने जिले के सभी स्क्रीनिंग सेंटर जिनमें एक्स-रे और m.r.i. के टेस्ट किए जाते हैं को हिदायत की है कि वह अपने पास आने वाले हर एक मरीज जिन के लक्षण करोना से मिलते हो का डाटा जिला प्रशासन को दें ताकि ऐसे मरीजों के करोना टेस्ट करवाए जा सके और उनको एकांतवास करने के साथ-साथ उनका इलाज किया जा सके। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अमृतसर के प्रधान को लिखे पत्र में डॉ हिमांशु ने खदसा जाहिर किया कि जिला प्रशासन को यह पता लगा है कि कुछ लोग जिनको करोना के लक्षण होते हैं वह करोना के लिए निर्धारित टेस्ट जैसे कि RTPCR या RAT करवाकर एक्स-रे और m.r.i. आधी करवा कर खुद को दिलासा देने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा करके वह केवल खुद की नहीं बल्कि परिवार की जान के साथ भी खेल रहे हैं उन्होंने सभी स्कैनिंग केंद्रों को कहा है कि वह ऐसे मरीज इनमें कोविड-19 के लक्षण दिखाई दें कि सूचना जिला प्रशासन को ईमेल amritsarcontrolroom@gmail.com और nrhmamritsar@gmail.com पर तुरंत दें ताकि करोना को फैलने से रोका जा सके । डॉ हिमांशु ने कहा कि लोग करोना टेस्ट करवाने उपरांत चाहे अपने घर ही रह रहे हो पर हमारे ध्यान में होंगे तो हम किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार रहेंगे और यदि ऐसा नहीं होगा तो हो सकता है कि हमारी टीम समय पर सहायता ना कर सके इसलिए जरूरी है कि हर एक शकी व्यक्ति अपना टेस्ट करवाएं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY