श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित भाषण प्रतियोगिता आयोजित

0
55

मनदीप कौर की तरफ से विजेता विद्यार्थी सनमानित
अमृतसर, 16 फरवरी (पवित्र जोत)- शिक्षा मंत्री पंजाब विजय इंद्र सिंगला और सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व मनाते राज्य के सरकारी स्कूलों अंदर शिक्षा हासिल कर रहे विद्यार्थियों के भाषण प्रतियोगिता और ओर शैक्षिक मुकाबले करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत स्थानिक सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल माल रोड में ज़िला शिक्षा अफ़सर सतिन्दरबीर सिंह और ज़िला नोडल अफ़सर मैडम अदर्श शर्मा के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिस में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
भाषण और शैक्षिक मुकाबलों सम्बन्धित जानकारी देते मैडल अदर्श शर्मा ने बताया कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की जीवन शैली और उन की शिक्षाएं सम्बन्धित भाषण मुकाबलों में स्कूल की छात्रा मनदीप कौर ने पहला और मोनिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। पेंटिंग मुकाबलों में नेहा ने पहला और कुलविन्दर कौर ने दूसरा स्थान कब्ज़ा करा। इस समय विजेता विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसीपल मनदीप कौर की तरफ से सम्मान चिह्न दे क

NO COMMENTS