दिव्यांग व्यक्ति सस्ता अनाज लेने के लिए अपना कार्ड बनवाएं : पन्नू

0
25

अमृतसर 27 अगस्त ( राजिंदर धानिक) :  करोना महामारी के चलते अब राष्ट्रीय फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत बीपीएल कार्ड धारकों के साथ-साथ दिव्यांग  लोगों को भी सस्ता अनाज दिया जाएगा इसलिए दिव्यांग लोगों को फूड और सेफ्टी विभाग के पास रजिस्ट्रेशन करवानी होगी ताकि उनका कार्ड बन सके यह जानकारी देते जिला समाज सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह पन्नू ने बताया कि सरकार ने इस बाबत हिदायतें जारी कर दी है कि जो भी दिव्यांग व्यक्ति सस्ता अनाज लेने का चाहवान है वह अपने इलाके के खुराक व सिविल सप्लाई विभाग से तालमेल करके अपना नाम दर्ज करवाएं ताकि उनको इस स्कीम में शामिल करके सस्ता अनाज मुहैया करवाया जा सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY