नेहरू युवा केंद्र अमृतसर कर रहा लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक

    0
    54

    नेहरु युवा केंद्र संगठनयुवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे फिट इंडिया यूथ क्लब एवं फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के द्वारा जिला अमृतसर के सभी ब्लाक में इस अभियान को अगस्त 2020 से चलाया जा रहा है

    इस अभियान को लेकर लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के राष्ट्रीय स्वयंसेवको तथा युवा मंडलों के सदस्य घर घर लोगो को डोर टू डोर अभियान तथा अन्य ऑनलाइन माध्यमो जागरूक कर रहे है और लोगो की तरफ से इसको लेकर बहुत ही उत्साह के साथ सकारत्मक जवाब प्राप्त हुए

    लोग अपने परिवार के साथ दौड़,योगासाइकिल कसरतनृत्य तैराकी ,रस्सी कूद तथा अन्य खेल जैसे वालीबालफुटबॉलकबड्डी इत्यादि माध्यमो से अपने शरीर को स्वस्थ रखने का प्रयास कर रहे है

    नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की जिला युवा समन्वयक आकांक्षा महावरिया ने बताया की शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दैनिक दिनचर्या में योग,खेलकसरत इत्यादि को शामिल करना अत्यंत आवश्यक हैइससे लगभग 50रोग हमारे शरीर से दूर रहते है और उन्होंने लोगो से  अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए कोरोना सम्बंधित सभी सावधानिया बरतते हुए  इस अभियान में बड चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की ।

     

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY