5 दिन जागरूकता मुहिम के तहत मोबाइल वैन द्वारा लोगों को किया जाएगा जागरूक

0
27

लोगों को इकट्ठा में शामिल ना होने और समाजिक दूरी के नियमों की पालना करने की अपील
केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने खेत्री लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा जागरूकता मुहिम का आगाज
अमृतसर 25 अगस्त ( पवित्र जोत) – करुणा वायरस जैसी गंभीर बीमारी नहीं जहां एक तरफ पूरी दुनिया को अपनी लपेट में ले लिया है वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान का आगाज किया जा चुका है इस लड़ी के तहत केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा शहर में मोबाइल वैन के जरिए लोगों को जागरूक करने की मुहिम की शुरुआत अमृतसर डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर एडीसी हिमांशु अग्रवाल व सीएमओ नवदीप सिंह भी मौजूद थे।
मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाने के बाद खेहरा ने बताया कि यह एक अच्छा प्रयास है और इस मुहिम के जरिए लोगों को घर बैठे जागरूक किया जा सकेगा उन्होंने कहा कि क कोरोना महामारी दौरान लोगों का घरों से निकलना सुरक्षित नहीं है ऐसे में सरकार द्वारा घर बैठे ही लोगों को बीमारी के बारे में जानकारी देना अच्छा कदम है। इस मौके जानकारी देते आई बी मिनिस्ट्री के अधिकारी गुरमीत सिंह ने कहा कि जब करोना वायरस देश भर में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है ऐसे समय में लोगों को इसके बारे में जानकारी देना बहुत जरूरी है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि करोना भारत में पैदा हुई बीमारी नहीं है बल्कि यह विदेश से भारत में आई है इसलिए विदेश से आए लोगों के संपर्क में आने की कोशिश ना की जाए।उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा करोना वायरस महामारी से लोगों को जागरुक करने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाई गई है जिसके तहत टीवी रेडियो व अन्य संचार के साधनों के इलावा जमीनी स्तर पर गली मोहल्लों में जाकर जागरूक किया जा रहा है इस मौके लोगों को केंद्र सरकार के एक हेल्प लाइन नंबर 011 2397 8046 बारे में जानकारी देते बताया गया कि यदि उनकी जानकारी में कोई करोना वायरस का पीड़ित है तो इसकी जानकारी जल्द ही इस नंबर पर जानकारी दी जाए जिसके बाद उक्त व्यक्ति की जांच करने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर प्रोटोकॉल के मद्देनजर इलाज किया जाएगा हालांकि अमृतसर में यह अभियान 5 दिनों तक चलेगा लेकिन देश में यह तब तक जारी रहेगा जब तक इस बीमारी पर पूरी तरह काबू नहीं पा लिया जाता।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY