अमृतसर, 31 जुलाई (पवित्रजोत): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और कमिश्नर कोमल मित्तल के दिशा निर्देशों अनुसार शहर को कब्जा मुक्त करने के लिए निगम की अस्टेट विभाग की टीम की तरफ से आज कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अस्टेट विभाग के इंस्पेक्टर राज कुमार की देख-रेख में टीम की तरफ से की गई कार्यवाई के दौरान खजाना गेट के बाहरी ओर भद्रकाली मंदिर के साथ लगती म्युनिसीपल निगम की जगह पर अवैध तौर पर बन रही दुकान को डिच मशीन की सहायता के साथ ढह ढेरी किया गया। इसके इलावा सुल्तानविंड रोड और तरनतारन रोड पर दुकानदारों और रेहड़ी चालकों की तरफ से किए अवैध कब्जों को हटाते हुए सामान को जब्त किया गया। इस मौके पर जे.ए. सुरिन्दर शर्मा, दविन्दर भट्टी, कुलदीप सिंह और अस्टेट विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।