लोगों के घर जाकर लिए जा रहे हैं कोविड टैस्ट के सैम्पलः डीसी

0
53
कोट खालसा में मोबाईल टेस्टिंग वैन लोगों के सैंपल लेती हुई साथ हैं मांस मीडिया अधिकारी अमनदीप सिंह।

अमृतसर निवासी साथ दें तो जिले में से कोरोना की हो सकती है छुट्टी

अमृतसर, 22 जुलाई (राजिन्द्र धानिक): जिला प्रशाशन अमृतसर ने डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों की हिदायतों पर सेहत विभाग के साथ मिलकर मोबाइल टेस्टिंग वैन की जो शुरुआत की है, वह प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों, ख़ास कर वह इलाको जहाँ से कोरोना के मरीज़ मिल रहे हैं, में पहुँच कर इलाका निवासियों के सैम्पल ले रही है। इस तरह बिना किसी परेशानी से लोगों के कोविड टैस्ट करने संभव हो रहे हैं। सेहत विभाग की टीम अंतर्गत काम करती यह वैन प्रतिदिन 50 से 150 तक के सैम्पल ले रही है।
डिप्टी कमिश्नर ढिल्लों ने जिला निवासियों से अपील करते कहा कि जिस भी इलाको में यह वैन जाती है, टीम वहाँ के पार्षद साहिबान और अन्य गणमान्य लोगों को साथ लेकर टेस्टिंग के लिए काम करती है, परन्तु कई बार लोग इस खुलकर टेस्टिंग के लिए सामने नहीं आते, जिस कारण विभाग की कोशिश भी बेकार जाती है। उन्होने कहा कि यदि कोविड के संदिग्ध मरीज़ का टैस्ट हो जाए तो उसे समय पर एकांतवास करके जहाँ उसका इलाज आसानी के साथ किया जा सकता है, वहीं समूचे इलाके और उसके परिवार को कोविड से बचाया जा सकता है। उन्होने आम लोगों से अपील की कि वह बिना किसी डर के अपने टैस्ट करवाने के लिए आगे आएं जिससे जिले को कोविड-19 से मुक्त किया जा सके। ढिल्लों ने कहा कि कोविड-19 की समीपता को आगे फैलने से रोकने के लिए ज़रूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क का प्रयोग करे। इसके इलावा आपसी दूरी 2 गज तक की रखे, तो कोरोना को आगे फैलने का मौका नहीं मिलेगा और यह बहुत जल्द ख़त्म हो सकेगा। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार मिशन फतेह के अंतर्गत यह संदेश घर-घर पहुँचा रही है, परन्तु इसका सही लाभ उस समय पर ही होगा, जब आम लोग इन हिदायतों की पालना करने को यकीनी बना लेंगे।
सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह ने बताया कि टेस्टिंग वैन की तरफ से गत दिवस कोट खालसा में लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होने बताया कि सेहत विभाग के कर्मचारियों की तरफ से घर-घर जाकर लोगों को सैंपल देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सिवल सर्जन ने बताया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपना टैस्ट करवाए तो कोरोना महामारी की चेन को तोड़ा जा सकता है। उन्होने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से यह टैस्ट मुफ़्त में किया जाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY