अमृतसर, 18 जुलाई (राजिन्द्र धानिक): कोविड-19 महामारी से बचाव और इससे अवगत रहने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु पंजाब सरकार की तरफ से मिशन फतेह का अगाज़ किया हुआ है। जिसके अंतर्गत अलग-अलग विभागों की तरफ से आम पब्लिक को जागरूक करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। ज़िला मुक्तसर साहिब के 2 पुलिस जवान सिपाही समनदीप सिंह और सिपाही गुरसेवक सिंह की तरफ से साइकिलों पर सवार होकर कोविड-19 से बचाव के लिए सेहत विभाग की तरफ से जारी गाईडलाईज़ को लोगों तक पहुँचाने के लिए एस.एस.पी दफ़्तर श्री मुक्तसर साहिब से साइकिलों पर सवार हो कर वाया फरीदकोरट, फ़िरोज़पुर और तरनतारन से होते हुए, 250 किलो-मीटर का रास्ता तैय करके आज कमिशनरेट पुलिस, अमृतसर शहर में पहुँचे, यहाँ पहुँचने उपरांत सिमरत कौर, आई.पी.एस, ए.डी.सी.पी स्थानीय, अमृतसर की तरफ से अपने कार्यालय में इन जवानों को मास्क और सैनीटाईज़र देकर समानित किया गया और इनके इस काम की सराहना भी की।
इन पुलिस जवानों की तरफ से कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए इन भी विलक्षण सोच का राजबचन सिंह, पी.पी.एस, एस.एस.पी, श्री मुक्तसर साहिब ने भी साथ दिया। यह पुलिस जवान गाँव और शहर के रास्तों से होते हुए, आम लोगों को सामाजिक दूरी बनाई रखने, मास्क पहनने, समय-समय पर हाथ धोने, बिना वजह घर से बाहर न जाने बारे जागरूक करते आ रहे हैं और रास्तो में जिन लोगों ने मास्क नहीं डाले होते, उनको मास्क भी बाँटते आ रहे हैं।
यह पुलिस जवान पंजाब के अलग-अलग जिलों में से होते करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करके लोगों को इस महामारी से जागरूक करते हुए अपनी यात्रा श्री मुक्तसर साहिब में वापिस पहुँच कर पूरी करेंगे।