लाहौर में शेर ए-पंजाब का बुत तोड़ने का मुद्दा पाकिस्तान के पास गंभीरता के साथ उठाए भारत सरकार: ढोट, सेखों

0
124

अंमृतसर 17 अगस्त (पवित्र जोत): सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन मेहता के राष्ट्रीय प्रधान अमरबीर सिंह ढोट और सचिव जनरल भाई लखबीर सिंह सेखों ने आज श्री अमृतसर साहिब से सांझे तौर पर बयान जारी करते कहा कि पाकिस्तान के लाहौर में शेर ए पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के बुत को तोड़ने की जो मन्दभागी घटना घटी है फैडरेशन इस की सख़्त शबदों में निषिद्धता करती है। दोनों नेताओं ने इसका सख़्त नोटिस लेते भारत सरकार से अपील की कि इस मसले को पाकिस्तान की हकूमत के पास गंभीरता उठाया जाये जिससे शरारती तत्वों पर रोक लगाई जा सके। भाई ढोट और सेखों ने आगे कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय को चाहिए कि वह पाकिस्तान की सरकार के साथ संबंध कायम करके लाहौर में घटी इस घटना प्रति समूचे भारत और ख़ास कर सिख भाईचारो के लोगों में जो रोष पैदा हुआ है और पाकिस्तानी हकूमत को जानकार करवाया जाये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY