लाकडाऊन दौरान स्कूली फीसें माफ करने सबंधी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा मांग पत्र

0
45
जिला शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र देते हुए आल इंडिया एंटी करप्शन मोर्चा के सदस्य।

आल इंडिया एंटी करप्शन मोर्चा द्वारा पंजाब के गवर्नर के नाम सौंपा गया ज्ञापन

अमृतसर, 13 जुलाई (राजिन्द्र धानिक): आल इंडिया एंटी करप्शन मोर्चा अमृतसर की तरफ केवल कृष्ण शर्मा, सैक्ट्री पंजाब की अध्यक्षता में आल इंडिया के चेयरमैन महंत रमेशानन्द सरस्वती के दिशा-निर्देशों अनुसार अमृतसर के जिला शिक्षा अधिकारी को माँग पत्र दिया गया। जिसमें माँग की गई कि हर साल जो निजी स्कूलों में दाख़िले और बिल्डिंग फंडों के नाम पर लूट-खसूट हो रही है पर तुरंत रोक लगाई जाए। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लाकाडाउन दौरान लोगों के सभी काम-काम बंद थे, इसलिए लाकडाऊन के समय की सभी स्कूली फीसों को माफ किया जाए। मंत्रियों और विधायकों की तरफ से जो निजी स्कूलों को फंड दिए जाते हैं वह फंड देने बंद किये जाएं और वही फंड सरकारी स्कूलों को दिए जाएं जिससे सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ाया जा सके जिससे लोग अपने बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं। जिला अधिकारी से अपील की जाती है कि माँग पत्र को पंजाब के गवर्नर को भेजा जाए।
इस अवसर पर तारा चंद भक्त महासचिव पंजाब, जुगल महाजन सचिवव, सचिन सहगल, रोशन लाल, प्रीतम सिंह, बसम्बर लाल, रिक्की व अन्य मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY