अमृतसर, 9 जुलाई (पवित्रजोत): पंजाब सरकार के आदेशों के जरिए कोविड-19 के बढ़ रहे खतरे को ध्यान में रखते हुए सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार सिवल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह की तरफ से कोविड-19 मिशन फतेह के अंतर्गत एक प्रैस नोट जारी किया गया। जिसमें उन्होंने कहा पंजाब सरकार की तरफ से ई-संजीवनी गायनी ओ.पी.डी. और जनरल ओ.पी.डी. सेवाओं के लिए समय 8.00 से 2.00 (सोमवार से शनिवार) तक बढ़ा दिया गया है यह प्रयास जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया जोकि अहम प्रयास है। इस जरिए लोग घर बैठे ही माहिर डाक्टरों से अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। इस स्कीम में एक बहुत ही साधारण मोबाईल एप ई-संजीवनी द्वारा हर व्यक्ति बिना किसी परेशानी के इस सुविधा का लाभ ले सकता है।