कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों में दहशत बरकरार, 18 नये मामले आए

0
55

अमृतसर, 7 जुलाई (पवित्रजोत): गुरू नगरी में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लगातार कोशिशों के बावजूद कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बरकरार है। मंगलवार को भी जिले में 18 नये कोरोना के मामले पाए गए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों में मोहन नगर से 1, रामबाग से 2, लाहौरी गेट से 1, सावन नगर से 1, कटरा शेर सिंह से 1, कृष्णा नगर से 1, बाबा बकाला से 1, रेलवे कलोनी से 1, प्रीत नगर से 1, पुतलीघर से 1 और अन्य इलाकों से 2 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पाज़ीटिव मरीजों के सम्पर्क में आने के साथ शहीद उधम सिंह नगर से 1, बसंत एवीन्यू से 1 और डी.एस.पी. अजनाला से 3 कोरोना के मामले पाए गए हैं।
इस तरह अमृतसर जिले में अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1033 हो गई है जिनमें से 827 लोगों को ठीक होने के पश्चात छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है और फिलहाल जिले में अब 158 एक्टिव केस है। इसके साथ ही अमृतसर में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 48 है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY