पी.पी.ई. किट्टों के घोटालो की जांच सबंधी अस्पताल के डाक्टरों व कर्मचारियों के ब्यान कलमबद्ध

0
40
पीपीई किट्टों के घोटाले की जांच दौरान ब्यान दर्ज करवाने के पश्चात जानकारी देते हुए विभिन्न युनियनों के पदाधिकारी।

जांच दौरान कई दफ्तरों पर गिर सकती है गाज

अमृतसर, 1 जुलाई (पवित्रजोत): पी.पी.ई किट्टों के मामले को लेकर मैडीकल कालेज व गुरू नानक देव अस्पताल के डाक्टरों व अन्य कर्मचारियों के ब्यान कलमबद्ध किए जा रहे हैं। जिसके चलते अस्पताल के कई डाक्टरों के ब्यान लिए गए। पी.पी.ई.. किट्टें व अन्य कई सामान मुहैया ना करवाने को लेकर अकसर शोर शराबे के दौरान एक्टिव नजर आए विभिन्न युनियनों के पदाधिकारियों के ब्यान भी लिए गए। इसके तहत नर्सिंग युनियन की अध्यक्ष नरिन्द्र बुट्टर, कोरोना वार्ड के इंचार्ज सिस्टर विषणु, लखविंदर कौर, प्रधान नरिंदर सिंह, प्रधान प्रेम चंद के ब्यान भी दर्ज किए गए। इन कर्मचारियों ने सरकार से अपील की कि किट्टों की रिपोर्ट शीघ्र जारी की जाए। पी.पी.ई. किट्ट घोटाले की जांच पुड्डा भवन ग्रीन एवीन्यू पर ए.डी.सी. पल्लवी चौधरी द्वारा की जा रही है। लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक द्वारा पीपीई किट्टों की खरीददारी के लिए दिए गए पैसों के पश्चात किट्टों की खरीददारी के दौरान हुए घोटाले के मामले की जांच की गाज कई दफतरों पर गिरने के आसार है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY