तरूण चुघ को पांच राज्यों के चुनाव का रैली रोड शो अभियान का प्रमुख बनाना पंजाब के लिए गोरव की बात – हेमंत पिंकी

0
66

 

अमृतसर 4 मार्च (पवित्र जोत) – भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश के प्रवक्ता व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हेमन्त पिन्की ने राष्ट्रीय महामंत्री व अमृतसर के धरती पुत्र श्री तरूण चुघ को अगामी पश्चिम बंगाल ,आसाम ,तामिलनाडु ,केरल व केन्द्र शाषित पुडुचेरी पांच विधानसभाओं के चुनाव में पार्टी का प्रमुख चुनाव प्रबन्धक नियुक्त किये जाने पर देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नडडा व गृह मंत्री श्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद करते हुये कहा की उपरोक्त घोषणा से पंजाब विशेषकर अमृतसर के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड गई है।

हेमन्त पिंकी ने बताया की श्री तरूण चुघ पांचों राज्यों में पार्टी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रधानमंत्री श्री मोदी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नडडा व गृह मंत्री श्री अमित शाह के चुनाव प्रचार कार्यक्रमों के साथ ही सभी केन्द्रीय मंत्रीयों ,राज्यों के मुख्यमंत्रीयों ,पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व सभी स्टार प्रचारकों की रैलीयों ,रोड शो आदि का प्रबन्धन सम्भालेगे। उन्होनें बताया की प्रसिद्व क्रिकेटर सांसद गौतम गम्भीर ,हरियाणा के कैबीनेट मन्त्री संदीप सिंह , भोजपुरी फिल्म स्टार सांसद रवि किशन ,दिनेश लाल निरहुया ,पर्वन सिंह ,लेडी अमिताभ बच्चन के नाम से मशहुर प्रसिद्व मलायम फिल्म स्टार विजय शांति व खुशबु सुन्दर समेत कई बालीवुड स्टार भी बताया के चुनावों में संघन प्रचार अभियान चलायेगे।

पिन्की ने कहा की पश्चिम बंगाल में छटे फेज में 22 अप्रैल को होने वाले 43 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरूण चुघ को प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।

पिन्की ने कहा की विगत में भी पार्टी हाईकमान ने चुघ को उनकी मेहनत व संगठनिक क्षमता के कारण 2019 के लोकसभा चुनावों में चुनाव अभियान प्रमुख व वार रूम का इंचार्ज विभिन्न राज्य विधानसभा चुनावों व गत दिनों धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में सम्पन्न हुये जिला परिषद के एतिहासिक चुनावों में राज्य प्रभारी के नाते महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभा कर कश्मीर घाटी में भाजपा का कमल खिलाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

पिंकी ने कहा की बंगाल समेत राज्यों में होने वाले चुनावों में भाजपा अपने दम पर सरकार बना कर जनता का जनादेश प्राप्त करने में कोई नही छोडेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY