अमृतसर 3 जनवरी (राजिंदर धानिक) : गुरुद्वारा नानक दर साहब संधू कालोनी छेहरटा से गुरलीन कौर बेटी सुखजिन्दर सिंह के नेतृत्व और समूह संगतो के सहयोग के साथ खेती कानूनों के ख़िलाफ़ और किसान संघर्ष की हिमायत में विशाल रोष रैली निकाली गई जिस में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और उन्होंने किसान आंदोलन की हिमायत में और केंद्र सरकार ख़िलाफ़ बैनर पकड़ें हुए थे। रोष रैली को संबोधन करते संधू वैल्लफेयर सोसायटी के प्रधान स्वर्न सिंह संधू एडवोकेट सरदार जगीर सिंह डा बलजीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा साहिब ने साझे तौर पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से किसानी को ख़त्म करने के लिए जो किसान विरोधी तीन कानून पास किये गए हैं जिस कारण पंजाब के किसानों और मज़दूरों में भारी रोष की लहर पाई जा रही है और उक्त किसान कानूनों को रद्द करवाने के लिए ठंड में किसान अपने परिवारों समेत दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं इस आंदोलन दौरान कई किसान शहीद हो चुके हैं परन्तु केंद्र की मोदी सरकार गूंगी और बहरी बनी बैठी है और किसानों की सार नहीं ले रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरिन्दर मोदी अपना अड़ियल रवैया छोड़ कर तुरंत किसानों की मांगें मान कर उक्त तीनों ही किसान विरोधी कानून वापस लें। जिससे संघर्ष कर रहे किसान अपने परिवारों में लौट सकें। इस मौके सुच्चा सिंह खालसा कैप्टन मोता सिंह बावा सिंह प्रदीप सिंह गुरप्रीत सिंह बलदेव सिंह स्वर्न सिंह भुल्लर आदि उपस्थित थे।