लन्दन से आए 264 यात्रियों के आर टी पी सी आर टैस्ट किये -सोनी

0
37

 

8 यात्री पाए गए पॉजिटिव

अमृतसर, 22 दिसंबर ( राजिंदर धानिक )-डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ पी सोनी ने बताया कि लन्दन से बीती रात अमृतसर के लिए आई उड़ान में आए 264 यात्रियों के आर टी पी सी आर टैस्ट किये गए हैं, जिस में से 8यात्री पाजटिव पाये गए हैं जिनमें से 6पुरुष और 2 महिलाएं हैं। इन पाजटिव पाए गए यात्रियों को सरकार की हिदायतें अनुसार इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि लन्दन में फैले कोरना के नये संसकरण कारण केंद्र सरकार की तरफ से लन्दन से हवाई सेवा 31 दिसंबर तक बंद कर दी गई है, परन्तु यह जहाज़ उस समय पर तक लन्दन से उड़ान भर चुका होने के कारण इस के सभी यात्रियों के आर टी पी सी आर टैस्ट करवाने की हिदायतें केंद्र सरकार की तरफ से प्राप्त हुई थीं, जिस के मद्देनज़र ज़िला प्रशाशन की तरफ से हवाई अड्डे पर ही पुख़ता प्रबंध किये गए। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए 4टीमें हवाई अड्डे पर तैनात की गई, जिन्होंने सारी रात निंरतर टेस्टिंग का काम किया, परन्तु टैस्ट की यह प्रक्रिया जो कि अंदाज़न 24 घंटो का समय ले लेती है, को 12 -13 घंटों में पूरा किया है।

उन्होंने सेहत विभाग की तरफ से कोरोना काल में लगातार की जा रही अथक सेवा की सराहना करते कहा कि हमारे डाक्टर और अन्य अमला अपने फर्जों को बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इस काम में कहीं कोई कोताही नहीं हुई, परन्तु क्योंकि मुसाफ़िरों को अपनी मंजिल पर जल्दी जाने की जल्दी होती है, सो उसमें विघ्न पड़ा होने के कारण मुसाफ़िर भी जल्दी में है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशाशन की मंशा किसी को परेशान करने की नहीं होती, परन्तु अपने नागरिकों को कोरोना के नये खतरे से बचाने में कोई कोताही नहीं इस्तेमाल करी जा सकती। इस लिए बिना आर टी पी सी आर टैस्ट की रिपोर्ट के मुसाफिरों को जाने की आज्ञा नहीं दी जा सकती।

बताने योग्य है कि एस डी एम अजनाला दीपक भाटिया के नेतृत्व में मैडीकल टीम की तरफ से पूरी रात यात्रियों के टैस्ट किये गए और किसी भी यात्री को किसी किस्म की परेशानी नहीं आने दी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY