मेडिकल सुप्रिडेंट द्वारा गुरु नानक देव अस्पताल के अंदर खड़ी अवैध गाड़ियों को बाहर निकालने का फैसला

0
130

अमृतसर 22 अक्टूबर (राजिंदर धानिक) :  आज गुरु नानक देव अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडेंट डॉ जे पी अत्री द्वारा गुरु नानक देव अस्पताल के अंदर लंबे समय से अवैध रूप में खड़ी गाड़ियों को अस्पताल से बाहर निकालने का फैसला किया गया। जिसमें मेडिकल सुप्रिडेंट द्वारा कहा गया कि साइकिल स्टैंड कार पार्किंग का पिछले लंबे समय से ठेका रिन्यू नहीं हुआ है।  गुरु नानक देव अस्पताल में अवैध रूप से साइकिल स्टैंड कार पार्किंग चलाया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस थाना मजीठा रोड द्वारा भी चोरी की पकड़ी गई गाड़ियों को गुरु नानक देव अस्पताल में रखा गया है। यहां यह भी जिक्र योग्य है कि कोरोना काल के दौरान पुलिस थाना मजीठा रोड द्वारा लगभग 500 गज के करीब सरकारी मेडिकल कॉलेज की जमीन के ऊपर कब्जा किया गया है। इस संबंध में जल्दी ही प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज और मेडिकल सुप्रिडेंट द्वारा पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र देने की बात चल रही है मेडिकल सुप्रिडेंट द्वारा साइकिल स्टैंड और कार पार्किंग में सरकारी बोर्ड लगा दिए गए हैं और यदि किसी द्वारा भी इन गाड़ियों की क्लेम ना किया गया तो मेडिकल शॉप इन द्वारा गाड़ियों को डिस्पोज ऑफ कर दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY