मुख्यमंत्री की तरफ से  अल्पसंख्यक लोगों की समस्याएँ को पहल के आधार पर हल करने के हुक्म -नाहर

0
13

मुख्यमंत्री चन्नी के फ़ैसलों के साथ हर वर्ग में खुशी की लहर

अमृतसर, 22 अक्टूबर (पवित्र जोत) : पंजाब के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की तरफ से अल्पसंख्यक लोगों की समस्याओं के हल के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम किया जा रहा है मुख्यमंत्री की तरफ से राज्य के समूह डिप्टी कमिशनर को आदेश दिए गए गए हैं कि  अल्पसंख्यक लोगों को बनता मान सम्मान दिया जाये और उनकी समस्याओं का पहल के आधार पर हल किया जाये। यह जानकारी चेयरमैन  अल्पसंख्यक कमिशन पंजाब प्रो इमनुइल नाहर की तरफ से मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग करने उपरांत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की तरफ से गरीब वर्ग के लोगों के बिजली बिल कुनैकशन काटे हुए मीटर कुनैकशन फिर बहाल करना एक शलाघायोग कदम था और सरकार की तरफ से पानी के बिल क्षमा करके लोगों का दिल जीत लिया है । प्रोफ़ैसर नाहर ने कहा कि सरकार की तरफ से शुरू की मुहिम मेरा घर मेरे नाम स्कीम के अंतर्गत लाखों लोगों को मालकी का हक मिलेगा । लोग इस मालकी हक रजिस्टरी का प्रयोग कर सकेंगे । प्रोफ़ैसर नाहर ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से लोग हितों के लिए लगाऐ जा रहे लाभदायक फ़ैसलों के कारण आतीं विधान सभा चुनाव  में लोग फिर कांग्रेस की सरकार बनाने में  लोगों में खुशी पाई जा रही है।  इस मौके पर कमिशन के मैंबर डा सुभाष थोबा ने कहा कि कहा कि  मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की तरफ से लिए गए सभी ऐतिहासिक फ़ैसलों की हर वर्ग के लोगों में खुशी की लहर पाई जा रही है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY