समाज सेवीं कामों के बदले मट्टू को मिला महात्मा गांधी राष्ट्रीय अवार्ड

0
187

 

अमृतसर,30 जनवरी ( राजिंदर धानिक) -बंगलुरू की संस्था गोल्डन केयर क्लब के संस्थापक और चेयरमैन महादेवपुरा की तरफ से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 73वी बरसी बाद मौके अमृतसर की प्रसिद्ध समाज सेवीं संस्था मान बेटियाँ और समाज भलाई सोसायटी ( र) के प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू को समाज सेवीं कामों के बदले ऑनलाईन महात्मा गांधी राष्ट्रीय अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया l इस मौके खुशी का इज़हार करते गुरिन्दर सिंह मट्टू ने कहा कि उनकी तरफ से भ्रूण हत्या ख़िलाफ़ और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के अंतर्गत चलाई गई हस्ताक्षर मुहम को बड़े स्तर’पर स्वीकृति मिला कि 145 सरकारी और ग़ैर सरकारी स्कूलों के एक लाख छबीस सो ओनासी ( 1,02679) नौजवान लड़के – लड़कियाँ जागरूक करके गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर, इंडिया बुक्क आफ रिकार्ड होल्डर, और इतने स्टार यंग ऐचीवर अवार्ड होल्डर में नाम दर्ज करवाया और कोविड -19 या कोरोना वायरस कारण पूरी दुनिया की जान मुट्ठी’में आई हुई थी, इस दहसत का घेरा विशवव्यापी होने के कारण हर कोई दहला हुआ था एक बहुत ही सूक्ष्म दुशमण (कोविड – 19) ने अति विकसित और उच्च तकनीकनाल लैस मुल्कों की भी हालत खस्ता हुई थीं इस संकट की गंभीरता को समझते दुनिया के सभी मुल्क इस विपदा में से निकलने के लिए अपनी अपने ढंग अपना रहे थे जा भारत भी इस विपदा’में से उभरने और इस को बड़े स्तर ‘ पर फैलने से रोकनो के लिए लाकडाउन और कर्फ़्यू को अमल में लिया रहा था ! इस मुश्किल घड़ी में बीमारी ख़िलाफ़ जागरूक किया और अपनी जेब में से निकाल गरीबों की अपने तौर और मदद की और इस के इलावा 2000 लोगों को मुफ़्त मास्क बाँटे और पंजाब सरकार की तरफ से इस न – मुराद बीमारी ख़िलाफ़ लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया गया कौवा ऐप 520 के करीब लोगों को जागरूक करके करने बदले उपरोक्त संस्था की तरफ से भेजा गया यह प्रशसें सर्टिफिकेट प्रदान करने में मैं बहुत खुशी महसूस कर रहा हैं। इस मौके समाज सेवक मट्टू को बढ़ाईं देने वालों में राजेश शर्मा,तेजिन्दर कुमार छीना,गुरप्रीत सिंह , तेजबीर सिंह विर्क,डाक्टर सुखबीर कौर माहल,प्रिंसिपल सतीन्द्र कौर, प्रिंसिपल पूजा प्रभाकर,प्रिंसिपल राजेश प्रभाकर,समाज सेवक दीपक बब्बर,समाज सेवक जसविन्दर कौर सोहल के नाम शामिल हैं l

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY