डॉक्टर ओबरॉय ने गलवान घाटी के शहीद परिवारों का पकड़ा हाथ

0
48

हर एक शहीद के परिवार को 10000 महीना पेंशन देने की शुरुआत
अमृतसर 3 सितंबर ( पवित्र जोत) – प्रसिद्ध कारोबारी व लोक सेवा के क्षेत्र में मिसाल बन चुके डॉक्टर एसपी सिंह ओबेरॉय ने लद्दाख क्षेत्र में गलवान घाटी में चीनी फौज के साथ लड़ते शहीद होने वाले 20 भारतीय सैनिकों सहित 26 शहीद फौजियों के परिवारों को 10000 प्रति महीना पेंशन देने का ऐलान किया है ।एक निजी चैनल के मंच पर सीधे प्रसारण दौरान सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मुखी डॉक्टर ओबेरॉय ने कहा कि देश की रक्षा करते सरहदों पर शहादत का जाम पीने वाले योद्धाओं के परिवारों की देखरेख करना हर देशवासी का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि गलवान में शहीद हुए 20 भारतीय फौजियों में से 11 के परिवारों को ₹10000 प्रति महीना पेंशन देने के सिलसिले तहत सरबत का भला टच द्वारा पहले चेक प्रदान कर दिए गए हैं जबकि अगले महीने से पेंशन सीधी संबंधित परिवारों के बैंक खातों में जमा हुआ करेगी। डॉक्टर ओबरॉय ने कहा कि बाकी रहते 9 परिवारों के साथ भी जल्द संपर्क करके प्रति महीना पेंशन चालू कर दी जाएगी। इन 11 शहीदों में गुरदासपुर के सतनाम सिंह पटियाला के मनदीप सिंह मानसा के गुरतेज सिंह संगरूर के गुरविंदर सिंह ( चारों पंजाब से) जम्मू कश्मीर के अब्दुल हिमाचल के अंकुश ठाकुर उत्तराखंड के चतरिश बिष्ट बिहार के राहुल रेन सवाल छत्तीसगढ़ के गणेश राम यूपी के महेश कुमार और वाराणसी यूपी के रमेश यादव के परिवार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर के जवान अब्दुल जोकि गलवान घाटी में शहीद हो गया था की 2 साल की बेटी को गोद लेकर उसके पालन-पोषण के अब से लेकर पढ़ाई और शादी तक का सभी खर्चा सरबत का भला ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY