जिले में कोरोना मरीजों की दर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी – हिमांशु अग्रवाल
अमृतसर 27 अगस्त ( राजिंदर धानिक) – एडीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल ने जिले में बढ़ रहे करोना महामारी पर चिंता प्रकट करते जिला निवासियों को सेहत विभाग की हिदायत तो की सख्ती से पालना करने की अपील की है उन्होंने कहा कि पहले जिले में रोजाना औसतन 50 मरीज आते थे पर अब यह गिनती औसत के हिसाब से 65 मरीज रोजाना हो गई है 24 अगस्त को 1 दिन में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस जिले में आए थे जो कि खतरे की घंटी है उन्होंने कहा कि इस लगातार हो रहे कॉरोना के केस को रोकना बहुत जरूरी है डॉ हिमांशु ने बताया कि इस समय शहर के छह माइक्रो कंटोनमेंट जोन ऐलान किए जा चुके हैं जहां लगातार 10 दिन कर्फ्यू रहेगा और जरूरी वस्तुओं की सप्लाई को छोड़कर किसी भी गतिविधि पर रोक रहेगी उन्होंने बताया कि इन इलाकों में ब्रह्म नगर गोपाल नगर जवाहर नगर गली कक्किया वाली शिमला मार्केट कपड़ा बगिया आदि शामिल हैं ।उन्होंने बताया कि इस समय सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को मुकम्मल कर्फ्यू रोजाना शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है इसी तरह रोजाना 50% दुकानें ही खोली जा रही हैं चार पहिया वाहनों में 3 सवारियां और बसों में 50% सीटों के साथ ही चल सकती हैं इसी तरह सरकारी और निजी दफ्तर 50% स्टाफ के साथ चलाने के हुक्म है ।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर सिंह खेहरा द्वारा जिले में हर एक तरह के इकठ जिसमें समाजिक राजसी आदि शामिल हैं पर पूरी तरह रोक लगाई जा चुकी है विवाह समागम पर केवल 30 लोग और अंतिम संस्कार के 20 लोगों की आज्ञा है हिमांशु ने कहा कि लोगों को अपील है कि वह जिले में करुणा के प्रकोप से बचने के लिए सेहत विभाग की हिदायतओं की पालना करें इसमें उनकी और उनके परिवार दोनों की भलाई है।