अमृतसर में बनेगा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट
ओपी सोनी ने लहराया तिरंगा
अमृतसर 15 अगस्त (राजिंदर धानिक) – स्थानीय गुरु नानक स्टेडियम में आजादी दिवस मौके जिला वासियों को संबोधन करते डॉक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओपी सोनी ने देश भक्तों की कुर्बानियों को सजदा करते ऐलान किया कि जल्द ही पंजाब में 12 सौ करोड़ रुपए की लागत से तीन मेडिकल कॉलेज और अमृतसर में स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे। सोनी ने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज मोहाली कपूरथला और होशियारपुर में खोले जा रहे हैं और अमृतसर में 120 करोड़ की लागत से स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट स्थापित किया जा रहा है। आज अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में तिरंगा लहरा ने मौके उन्होंने बताया कि इसके अलावा एम्स बठिंडा को भी चालू कर दिया गया है और इसमें एमबीबीएस के दाखिले भी शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा फिरोजपुर में पीजीआई का सेटेलाइट केंद्र स्थापित करने के लिए जमीन दी जा चुकी है। बताने योग्य है कि पंजाब में अब तक तीन ही मेडिकल कॉलेज है और नए कॉलेज खोलने से यह संख्या दोगुनी हो जाएगी जहां बच्चे डॉक्टरी की पढ़ाई भी करेंगे और लोगों को सेहत सुविधाएं भी मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 850 पद जिनमें डॉक्टर नर्स और अन्य स्टाफ भी शामिल है को परवानगी दी जा चुकी है। उन्होंने आजादी मौके की समूह पंजाब वासियों को बधाई देते कहा कि आज करो ना के जिस दौर से हम सब गुजर रहे हैं मैं उम्मीद करता हूं कि जिस हौसला और हिम्मत से हमने आजादी की जंग जीती थी उसी तरह करोना को भी जल्द ही हरा दिया जाएगा। सोनी ने कहा कि मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि पंजाब सरकार के पास करोना से निपटने के लिए सब इंतजाम है और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। आप सब सरकार और माहीरो के द्वारा दी जाने वाली हिदायतओं की पूरी तरह पालना करें।
इस मौके पर जिला व सेशन जज बीएस संधू मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू डॉ राजकुमार वेरका इंद्रबीर सिंह बुलारिया तरसेम सिंह डीसी डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल एसीपी हिमांशु अग्रवाल नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल एडीसीपी रणबीर सिंह मॉडल सहायक कमिश्नर अनम जोत कौर विकास हीरा एसडीएम शिवराज सिंह बल एसडीएम पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला शहरी प्रधान कांग्रेस जितेंद्र सोनिया जुगल किशोर शर्मा अश्विनी पप्पू धर्मवीर सरीन विकास सोनी राघव सोनी के अलावा अन्य शख्सियत है मौजूद थे।
गुरु नानक स्टेडियम में झंडा लहराने की रस्म अदा करते हुए ओपी सोनी साथ है डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा व अन्य।