इस साल अमृतसर को मिल जाएगा नया प्रशासनिक परिसर

0
127
नए प्रशासनिक कांप्लेक्स के निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा।

डिप्टी कमिश्नर ने मौके पर जाकर लिया काम का जायजा

अमृतसर 14 अगस्त (पवित्रजोत) – इस साल के अंत तक अमृतसर वासियों को नए प्रशासनिक परिसर की सहूलियत मिल जाएगी जिससे अलग-अलग दफ्तरों के काम करवाने के लिए जिला वासियों को शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बल्कि सभी दफ्तर एक ही छत के नीचे आ जाएंगे। आज डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा ने खुद मौके पर जाकर प्रशासनिक कांप्लेक्स का जायजा लिया और अधिकारियों को हिदायत की कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इमारत का काम जल्दी से जल्दी पूरा किया जाए। उन्होंने हिदायत की कि कम से कम 2 मंजिल इमारत का काम पूरा करके डिप्टी कमिश्नर दफ्तर सुविधा केंद्र और अन्य जरूरी ब्रांच जो अलग-अलग जगह पर काम कर रही है को अगले 3 महीने में एक ही छत के नीचे इकट्ठा किया जाए।
इस मौके लोक निर्माण विभाग के एक्सियन जसबीर सिंह सोढ़ी ने बताया कि नए प्रशासनिक कांप्लेक्स जो कि लगभग 98 करोड रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है का सारा सिविल काम पूरा हो चुका है और वाटर सप्लाई और सीवरेज विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। इसके इलावा इमारत का बिजली का काम 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि पुराने ठेकेदार के काम छोड़ जाने के कारण काम में देरी हो रही थी पर अब काम पूरा तेजी से चल रहा है और अक्टूबर तक कार पार्किंग के लिए बनाई दो बेसमेंट और दो मंजिल तैयार कर दी जाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल जिला माल अधिकारी मुकेश कुमार और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY