अमृतसर में कोरोना मरीज़ों की संख्या पहुंची 1000 के पास

0
58

शनिवार को 14 नये कोरोना पॉजीटिव केस आए सामने, 1 की मौत

अमृतसर, 4 जुलाई (आकाशमीत): जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी पर हराकर जीत प्राप्त करने हेतु कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं परंतु यह सभी प्रयास लगभग फेल साबित होते नजर आ रहे हैं। बढ़ रही कोरोना मरीज़ों की संख्या से शहरवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। शनिवार को भी गुरू नगरी में 14 नये कोरोना पॉजीटिव केस पाए गए हैं जबकि कोरोना वायरस के चलते 1 मरीज़ की मृत्यु भी हो गई है।
सिवल सर्जन कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के साथ आज भगत सिंह कलोनी के रहने वाले 25 वर्षीय करन कुमार की मौत हो गई है। गुरू नगरी के अलग-अलग क्षेत्रों भराड़ीवाल, बी ब्लाक रणजीत एवीन्यू, भगत सिंह कलोनी, राजासांसी, मजीठा रोड, इन्द्रा कालोनी, प्रीत नगर, कबीर पार्क से 1-1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाया गया है। इसके अतिरिक्त पहले से ही कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजें के सम्पर्क में आने से शहीद उधम सिंह कलोनी, गंडा सिंह कलोनी, कबीर पार्क से 1-1 जबकि आनंद एवीन्यू से 3 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं। इस तरह अब तक अमृतसर में कोरोना वायरस के कुल 996 केस आ चुके हैं जिनमें से 807 मरीजों के ठीक होने के उपरांत उन्हें छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 92 लोग अलग-अलग अस्पतालों में उपचाराधीन है और 50 मरीजों को घरों में ही क्वारंटाईन किया गया है। इसके साथ ही अमृतसर में अब तक कोरोना से हुई मौतों की संख्या 47 पहुंच गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY