मोदी के लद्दाख दौरे से चीन में मची खलबली, सेना का बढ़ा मनोबल
अमृतसर, 4 जुलाई (आकाशमीत): प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेदर मोदी द्वारा चीन के साथ सीमा गतिरोध के बीच लद्धाख में नीमू फारवर्ड पोस्ट का दौरा कर अपने दृढ़-निश्चय का परिचय दिया है। युद्ध जैसे हालातों में अग्रिम चौकियों का दौरा प्रधानमंत्री मोदी जैसा शेरदिल इंसान ही कर सकता है। राकेश गिल ने कहाकि इस दौरे से जहाँ सेना का मनोबल बढ़ा है वहीँ प्रत्येक भारतवासी को भी विश्वास हो गया है कि अब देश सशक्त व सुरक्षित हाथों है। उन्होंने कहाकि आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने चीन की सीमा पर पहुँच कर दहाड़ना और अपनी सेना में विश्वास व उर्जा का संचार करना मोदी जैसा प्रधानमंत्री ही कर सकता है। मोदी के इस दौरे से जहाँ चीन में खलबली मची है वहीँ इससे पहले मोदी ने चीनी एप्स बंद करके आर्थिक रूप से चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि इससे यह बात स्पष्ट है कि अब चीन को सबक सिखाने के भारतीय सेना पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहाकि मोदी के इस साहसिक कदम से सारे विश्व में भारत की छवि सुदृढ़ देश की बनी है। प्रधानमंत्री मोदी की शानदार निर्णयक्षमता व सजगता के चलते विश्व के अधिकतर देश भारत में पक्ष में खड़े हैं और हर सहायता के लिए तैयार हैं, जो कि शानदार कूटनीति प्रतीक है।