देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पंजाब के वीर सपूतों पर है हमें गर्व: अश्वनी शर्मा

0
52
देश की खातिर अपने प्राणों की अहूति देने वाले पंजाब के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा।

अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में भाजपाईयों ने दी लद्धाख में शहीद हुए पंजाब के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 17 जून: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यलय चंडीगढ़ में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लद्दाख में शहीद हुए भारतीय सेना में कार्यरत पंजाब के चार शहीद जवानों सहित सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गए। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश भाजपा महामंत्री दिनेश गुप्ता, सुभाष शर्मा, मलविंदर सिंह कंग, अरविन्द मित्तल, अनिल सरीन, एन.के. वर्मा ने भी शहीदों को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस हमले को चीन की एक सोची-समझी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि चीन इस कोरोना महामरी के दौरान विश्व में अलग-थलग पड़ चुका है और विश्व की सभी बड़ी ताकतें आज भारत के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चलने के लिए तैयार हैं। ऐसे में बौखलाया चीन ऐसी ओछी हरकतों पर उतर आया है और वह भारत के कब्जे वाले हिस्सों पर भी अपनी सम्प्रभुता कायम करना चाहता है, लेकिन भारत के वीर सैनिक किसी भी देश को ऐसी हिमाकत करने नहीं दे सकते और वह इसे रोकने में पूरी तरह सक्षम हैं। इसी बहादुरी का जवाब हमारे वीर सैनिकों ने चीनी सेना के खिलाफ दिया है। महाजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करती है और शहीदों के परिवारों से संवेदना व्यक्त करती है।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज देश को प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जैसा नेता मिला है जो देश की आन-शान के लिए कभी समझौता नहीं करता और देश की आन पर किसी भी तरह का खतरा देखते हुए कठोर व निर्णायक कदम उठाने में सक्षम है और वो देश की आन पर कभी भी कोई खतरा नहीं आने देंगे।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी तरह के खतरे और दुश्मन को मुँह-तोड़ जवाब देने में सक्षम है और तीनों सेनाओं के जवान दुश्मन की हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए हर वक्त तैयार हैं। उन्होंने कहाकि पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY