अमृतसर, 17 जून (आकाशमीत): दिल्ली की ग़ैर सरकारी संस्था संगिनी सहेली, जोकि देश भर में साफ़-सफ़ाई के विषय पर काम कर रही है की तरफ से इस जागरूकता अभ्यान के अंतर्गत अमृतसर में अलग-अलग संस्थाओं में रह रही 150 लड़कियों को सैनेटरी पैड बाँटे गए। यह जानकारी देते सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नरिन्दर सिंह पन्नूं ने बताया कि अमनप्रीत (आई.आर.ऐस.), जोकि आज कल दिल्ली में तैनात हैं की तरफ से यह प्रयास किया गया है। उन्होने बताया कि संस्था की तरफ से नेहा अरोड़ा, पूजा अरोड़ा और रितु खैरा की तरफ से ख़ुद आ कर यह सेवा की गई। उन्होने बताया कि उक्त संस्था की संचालिका फ़ैशन डिजायनर प्रियल भारद्वाज हैं और संस्था इस समय तक 11 राज्यों में सैनेटरी पैड बाँट चुकी है। विभाग की तरफ से ज़िला बाल सुरक्षा अधिकारी पवनदीप कौर रंधावा, सुपरिटैंडैंट आशा रानी और सुपरिटैंडैंट मनप्रीत कौर ने जरूरतमंद लड़कियों तक पहुँचने में संस्था के सदस्यों का साथ दिया। उन्होने कहा कि कोविड -19 के चलते, जबकि अधिकतर लोग रोज़ी-रोटी की ज़रूरत पूरी करने में ही सीमित होकर रह गए हैं की सेहत संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर रही संस्था का सहयोग मिला है।