अमृतसर, 17 जून (आकाशमीत): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 के खतरे से बचाने के लिए जागरूक करने की शुरू की गई मुहिम ‘मिशन फतेह’ के अंतर्गत आंगनवाड़ी वर्करों और गाँवों की पंचायतों की तरफ से हर घर का दरवाज़ा खटखटाना शुरू कर दिया गया है। डी.डी.पी.ओ. गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि जिले की पंचायतों को सम्बन्धित ब्लाक आधिकारियों की तरफ से इस बाबत विशेष अपील की गई है कि वह अपने-अपने गाँव को कोविड-19 से बचा कर रखें। इसलिए पंचायतों ने गाँववासियों का साथ लेने के लिए घर-घर पहुँच शुरू की है, जिस के अंतर्गत लोगों को मुँह पर मास्क लगाने, आपसी दूरी बनाई रखने और हाथों को साफ़ करने बारे अवगत करवाया जा रहा है।
इसी दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नरिन्दर सिंह पन्नू ने बताया कि उन्होने जिले के 1800 से अधिक आंगनवाड़ी वर्करों को यह ज़िम्मेदारी सौंपी है कि वह अपने-अपने इलाको के घरों में इस बाबत संदेश दें, क्योंकि यह केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि हम सभी का संयुक्त प्रयास ही वायरस की गति को रोक सकता है। उन बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र बंद होने के कारण सभी वर्करों को इस काम में लगा दिया गया है और उम्मीद है कि इस संदेश के साथ लापरवाह हुए लोगों को फिर कोरोना विरुद्ध लामबंद करने में कामयाबी मिलेगी।