एकांतवास किये व्यक्तियों पर सख्त निगरानी रखी जाएः डॉ. हिमाशूं अग्रवाल

0
39
ज़िला स्तरीय कोविड-19 कम्बैट कमेटी की मीटिंग को संबोधित करते अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर डा. हिमाशूं अग्रवाल।

अमृतसर, 14 जून (आकाशमीत): अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जॉ. हिमाशूं अग्रवाल ने कोविड-19 कम्बैट कमेटी की मीटिंग को संबोधित करते स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति राज्य या देश से आता है, उसे 14 दिन के एकांतवास में रखते हुए उस पर बराबर नज़र रखी जाये और जो भी व्यक्ति इन हिदायतों के पालन में आना-कानी करता है, उसे सरकारी एकांतवास केंद्र में तबीदल करने के साथ-साथ सख़्त कार्यवाई अमल में लाई जाए। उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से कोविड-19 पर काबू पाने के इरादों के साथ कल से मिशन फतेह का तीसरा सप्ताह शुरू किया जा रहा है, जिसमें जन-जागरूकता के साथ-साथ एकांतवास जैसी हिदायतों की पालना करवाना भी ज़रूरी है, जिससे वायरस एक आदमी से आगे न फैले। उन्होने कहा कि घरों में एकांतवास किये व्यक्तियों पर निगाह रखने की ज़िम्मेदारी सीधे तौर पर सैक्टर मैजिस्ट्रेट की है और वह अपने-अपने इलाको में इनके घरों पर नज़र रखने के इलावा कौवा एप की सहायता लेते रहें।
उन्होने कहा कि गुरू नानक अस्पताल में संदिग्ध व्यक्तियों के टैस्ट करने की समर्था अपनी ज़रूरतों अनुसार काफ़ी है, परन्तु ज़रूरत है कि वहां टैस्ट समय के साथ पहुँचते किये जाएँ। इसके इलावा जो व्यक्ति टैस्ट में पाजीटिव आ जाता है, उसके संपर्क को तलाशने और एकांतवास करने और टैस्ट करवाने का काम बिना किसी ढील के पूरा हो। इस सम्बन्धित सेहत विभाग के अधिकारी समय पर एक्शन करें। उन्होने कहा कि कुछ लोग सरकारी लैबारटरी की जगह निजी लैबारटरी में अपने तौर पर पहुँच करके टैस्ट करवा रहे हैं, जो कि अक्सर गलत मिल रहे हैं और सेहत विभाग इस बारे जांच करके डिप्टी कमिश्नर को रिपोर्ट दे। उन कहा कि जिले में से कोविड को जड़ से ख़त्म करना केवल सेहत विभाग का काम नहीं, यह पुलिस, प्रशासन द्वारा किया जाने वाला टीम वर्क है और इस में शामिल प्रत्येक व्यक्ति समय पर एक्शन लेकर इस महामारी को आगे बढ़ने से रोकने में मदद करे। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर पलवी जोशी, सन्दीप रिशी सहायक कमिशनर, एस.डी.एम विकास हीरा, एस.डी.एम. शिवराज सिंह बल्ल, एस.डी.एम. सुमित मुद्ध, एस.डी.एम अलका कालिया, एस.डी.एम दीपक भाटिया, डिप्टी डायरैक्टर रजत ओबराए, सिवल सर्जन डा. जुगल किशोर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY