शहर की मौजूदा स्थिति को लेकर मंत्री सोनी ने की अधिकारियों से बैठक

0
60
मेयर, पुलिस कमिश्नर, निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी।

अमृतसर, 9 जून (पवित्रजोत): कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी की तरफ से शहर की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू तथा जिला अधिकारियों के साथ हाल बाजार, कटड़ा शेर सिंह, ढाब खटीका, शक्ति नगर का दौरा किया। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा लाकडाऊन में चाहे छूट दे दी गई है परंतु लोगों का अपना भी कर्तव्य बनता है कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करें। लोगों को मास्क के प्रयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी चाहिए और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रहेज करना चाहिए। उन्होने कहा कि सावधानिया अपना कर ही हम मिशन फतेह को कामयाब कर सकते हैं।
इससे पहले सोनी द्वारा जिला अधिकारियों के साथ सर्कट हाऊस में कोरोना की स्थिति को लेकर एक विशेष बैठक की गई, जिसमें जिलाधीश शिवदुलार सिंह ढिल्लो, पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल, निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, सिवल सर्जन डा. जुगल किशोर, सहायक सिवल सर्जन किरनदीप कौर और डा. मदन मोहन उपस्थित थे। सोनी ने सिवल सर्जन को हिदायत की कि अंदरुण शहर में सैम्पल लेने के लिए तेजी लाई जाए और प्रतिदिन 1000 लोगों का टैस्ट किया जाए। उन्होने कहा कि जिन ईलाकों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं उन्हें लगातार सैनेटाईज किया जाए। उन्होने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर इस बीमारी संबंधी कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर अपना चैकअप करवाएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY