इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के नाक तले हो रहा अवैध निर्माण

0
71
रणजीत एवीन्यू में हो रहा बूथ का अवैध निर्माण।

लाकडाऊन में बीमारी को भूलकर कब्जे करने में व्यस्त कब्जाधारक

अमृतसर, 7 जून (आकाशमीत): कोरोना की महामारी के चलते जहाँ पूरे देश में बीमारी का कहर बढ़ रहा है, लोग अपनी जान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। बीमारी से बचाव को लेकर तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग बीमारी को ताक पर रखते हुए अवैध कब्जे कर रहे हैं ताकि लाकडाऊन में जहाँ विभिन्न विभाग अपने कार्यों में व्यस्त है तथा कार्यालय में स्टाफ की कमी है वहीं कुछ कब्जाधारक निजी स्वार्थ को लेकर कुछेक अधिकारियों व गणमान्य शख्शीयतों की शह पर कब्जे कर रहे हैं। रण्जीत एवीन्यू स्थित एम.के. होटेल के बिल्कुल सामने ग्रीन बैल्ट में किसी द्वारा बूथ के नाम पर पक्की उसारी शुरू कर दी है। हैरानी वाली बात यह है कि कुछ मीटर की ही दूरी पर इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट का कार्यालय होने के बावजूद भी कब्जाधारक द्वारा 12 फुट से भी ऊंची दीवारें करवा दी गई।
ऊंचे भाव वाली पाश इलाके रण्जीत एवेन्यू की जमीन पर होने वाले अवैध कब्जे के संबंध में इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश बस्सी ने बताया कि अवैध निर्माण से संबंधी उन्हें अवगत करवा दिया गया है, जिसको लेकर सोमवार को कारवाई के लिए अधिकारियों की देखरेख में टीम भेजी जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY