पूर्व मंत्री जोशी ने कोरोना महामारी के दौरान समाज सेवा करने वालों को किया सम्मानित

0
56
सोसाइटी सदस्यों को सम्मानित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी।

अमृतसर, 7 जून (पवित्रजोत): कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, संगठनों व समाज सेवकों द्वारा की गई बढ़-चढ़कर समाज सेवा के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत उन्होंने आज समाज सेवक अनुज भंडारी और बीइंग ह्यूमन ब्लड डोनेशन सोसायटी (रजि.) के सदस्यों को सम्मानित किया।
जोशी ने कहा कि इस महामारी के दौरान स्वयं की चिंता किए बिना जो समाज सेवी संस्थाएं व समाज सेवक आगे आए हैं उनका रोल किसी योद्धा से कम नहीं है और वह इन सभी सेवादारों को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि इन संगठनों को सम्मानित करने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत आज समाज सेवक अनुज भंडारी के निवास पर उनके द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लगभग 8700 मास्क घर पर तैयार कर और 15000 से अधिक हैंड सैनेटाईजर पाउच समाज को सुरक्षित व जागरूक करने के लिए बांटे गए हैं जो कि बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि भंडारी द्वारा पिछले कई दशकों से विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक गतिविधियों में अग्रसर रहकर समाज की सेवा की जा रही है जिसे देखते हुए अनेको लोग समाज सेवा की ओर प्रेरित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस जन सेवा में भंडारी खुद ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार व साथी डटे हुए है।
इसके साथ ही इस महामारी के दौरान बीइंग ह्यूमन ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष मणिकरण ढल्ला और उनकी पूरी टीम द्वारा विभिन्न ब्लड कैंप लगाकर जो कर्फ्यू के कारण ब्लड बैंकों में खून की कमी आ रही थी उसे पूरा करने का यत्न किया गया है ताकि जिन मरीजों को खून की जरूरत रहती है उन्हें किसी भी कारण कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने कहां की ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर लोगों को कर्फ्यू के दौरान आगे आकर खून दान करना और उनके लिए ट्रांसपोर्ट और कर्फ्यू पास की व्यवस्था कर इस संस्था ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है। इसके साथ ही संस्था द्वारा बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को राशन व दूध बांटा गया है और सड़कों पर लोगों की हिफाजत कर रहे कोरोना योद्धाओं की रूटीन में जलपान की व्यवस्था की गई है जिसके लिए वह उनकी पूरी टीम को सलाम करते हैं।
इस अवसर पर राज भटिया, रोहित अरोड़ा, मोहित लुथरा, रोहित बेरी, सनी पाल, रवि गुप्ता, जसप्रीत सिंह, कंवलजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY