समय -समय पर सभी फसलों के कम से -कम समर्थन मूल्य में विस्तार करके, केंद्र सरकार ने किसान हितैशी होने का दिया सबूत: दिनेश कुमार

0
32

 

भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा -सप्ताह के तौर पर मनाएगी: जीवन गुप्ता

संगठन के जनरल सचिव दिनेश कुमार और ज़ोन इंचार्ज जीवन गुप्ता ने पूर्वी और पश्चिमी विधान सभा के बूथ वर्करों के साथ की मीटिंग, लिया फीडबैक

अमृतसर: 9सितम्बर (राजिंदर धानिक): आने वाली विधान सभा चयन की प्राथमिक तैयारी के चलते अमृतसर के पाँच विधान सभा हलकों में संगठनात्मक समीक्षा करने, पंजाब भाजपा के संगठन के जनरल सचिव दिनेश कुमार और राज्य भाजपा के जनरल सचिव और ज़ोन -1 के इंचार्ज जीवन गुप्ता बूथ स्तरीय समीक्षा के लिए अमृतसर पहुँचे। अपनी अमृतसर फेरी के दूसरे दिन, दोनों पंजाब भाजपा के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी, अमृतसर ने पूर्वी और पश्चिमी विधान सभायों के बूथ वर्करों के साथ मुलाकात करके बूथ स्तर के ढांचो की समीक्षा की। इस मौके पर उनके साथ जिला उप मित्र प्रधान राकेश गिल, जिला भाजपा सचिव राजेश हनी, भाजपा ज़िला प्रधान सुरेश महाजन, राहुल महेशवरी, ज़िला जनरल सचिव राजेश कंधारी, सुखमिन्दर सिंह पिंटू भी मंच पर मौजूद थे।
दिनेश कुमार ने इस मौके अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा समय में भाजपा विशव की सब से बड़ी और मज़बूत राजनैतिक पार्टी है और आज देश का समूचा विरोधी पक्ष मिल कर प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी को सत्ता से एक तरफ़ करने की हर घटिया चाल चल रहा है। विरोधी पक्ष की तरफ से किया जा रहा कृषि कानूनों का झूठा प्रचार भी जल्दी ही ख़त्म होने वाला है, क्योंकि किसानों को यह एहसास हो गया है कि तीन कृषि कानून किसानों के लिए आर्थिक खुशहाली लायेंगे प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी हमेशा किसानों के समर्थक रहे हैं । मोदी सरकार ने हाड़ी की फसलों का कम से -कम समर्थन मूल्य 40 रुपए से लेकर 400 रुपए तक बढ़ाकर इस का फिर सपष्ट सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले दिन से ही किसानों के लिए कम से -कम समर्थन मूल्य प्रणाली पहले की तरह जारी रखने की बात की थी, जिसको वह पूरा कर रही है और समय -समय पर सभी फसलों के कम से -कम समर्थन मूल्य बढ़ाने साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया गया है कि किसानों का मेहनताना उनके खातों में सीधा ट्रांसफर किया जाये और यह भी शुरू हो गया है।
जीवन गुप्ता ने अपने संबोधन में भाजपा वर्करों को संगठन के आने वाले प्रोगरामों बारे जानकारी देते कहा की पिछले साल की तरह प्रधान मंत्री नरिन्दर मोदी के जन्म दिन को सेवा हफ्ते के तौर पर मनाएगी। भाजपा इस सेवा हफ्ते की शुरूआत 17 सितम्बर से करेगी और इस दौरान वर्करों की तरफ से अलग -अलग सेवा कार्य किये जाएंगे। इस के इलावा, भाजपा आने वाले दिनों में लोगों के साथ जुड़े मुद्दों पर जनता के सहयोग के साथ पंजाब की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार ख़िलाफ़ एक विशाल मुहिम शुरू करेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY