गुरू मरियादा के ख़िलाफ़ काम करने वालों को फैडरेशन ख़ुद लगाएगी सोधा:भाई अमरबीर सिंह ढोट

0
73

चोरी करते पकडे जाने वाले व्यक्ति के मामले की बेअदबी
बेअबदी करने वाले लोगों से मंगवाई गई लिखित और जुबानी माफी
अमृतसर, 8 अगस्त (राजिंदर धानिक)- आई डी एच मार्केट अमृतसर में कुछ दुकानदारों की तरफ से एक व्यक्ति को चोरी करते पकड़ने के बाद उसे खंबे के साथ बाँध कर ज़लील करती उस का तौलिया उतार कर सिर और दाढ़ी के बाल काट दिए गए। इस घटना सम्बन्धित पता चलते ही सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन मेहता के प्रधान भाई अमरबीर सिंह ढोट अपने साथियों समेत मौके पर पहुँच गए। पकड़े गए व्यक्ति के कैंची और उस्तरा मशीन के साथ बाल काटने वाले कसूरदार लोगों के पास से पुलिस अधिकारी की हाज़री में और मौखिक और लिखित तौर पर माफी मंगवाई गई।
प्रधान भाई अमरबीर सिंह ढोट ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति ग़ैर कानूनी काम करते पकड़ा जाता है। उसे इस तरह ज़लील करते सिख धर्म के मर्यादा के ख़िलाफ़ मामलों की बेअदबी करना धर्म की मरियादा के ख़िलाफ़ है। सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन मेहता ऐसीं कार्यवाहियों को करने वालों को आगे से कभी भी नहीं बखशेगी। भाई अमरबीर सिंह ढोट ने कहा कि फैडरेशन हर एक धर्म का सम्मान करती है परन्तु अगर किसी ने सिख धर्म,गुरू साहिबान, गुरबानी के ख़िलाफ़ किसी ने भी गलत हरकत की तो फैडरेशन की तरफ से ऐसे व्यक्तियों को ख़ुद सोधा लगाया जायेगा। आई डी एच मार्केट के जिन लोगों ने ऐसी हरकत की है उनसे लिखित और जुबानी माफी मंगवा कर उनको बख्स दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ग़ैर कानूनी काम करता पकड़ा जाता है तो कार्यवाही के लिए पुलिस हवाले किया जाये न कि किसी धर्म के ख़िलाफ़ चलते ऐसीं घिनौनी कार्यवाही की जाएँ।  इस मौके पर मनमोहन सिंह लाटी,नानक सिंह, मनजीत सिंह जोढ़ा फाटक, जगप्रीत सिंह मनी, कंवरदीप सिंह पिंका, गौतम अरोड़ा,रोहत शर्मा मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY