टैकस अदा न किये गए तो होगी कानूनी कार्यवाही -सुशांत भाटिया
अमृतसर, 23 जून (पवित्र जोत)- मरीज़ों के इलाज के दौरान मोटी रकम लेने वाले प्राईवेट अस्पताल अपनी मशहूरी के लिए बड़ी बड़ी लाईटों और फ्लैक्स बोर्ड लगा रहे हैं। परन्तु कई प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से नगर निगम के विज्ञापन विभाग को टैकस नहीं दिया जा रहा है।
निगम कमिशनर कोमल मित्तल के आदेशें के बाद विज्ञापन विभाग के अधिकारी सुशांत भाटिया की निगरानी में विज्ञापन टैकस की अदायगी को लेकर नोटिस जारी किये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत सुखबीर अस्पताल जीटी रोड पुतलीघर,अकाशदीप अस्पताल मजीठा रोड, फलोरम अस्पताल मजीठा रोड,प्रकाश अस्पताल जी.टी रोड पुतलीघर,बाजवा अस्पताल फतेहगढ़ चूड़ियाँ रोड,प्रीत अस्पताल फतेहगढ़ चूड़ियाँ रोड को नोटिस जारी किये जा चुके हैं। नोटिस के द्वारा कहा गया है कि टैकस की अदायगी नहीं की गई है। अगर नगर निगम को अदायगी की गई है तो उसकी डिटेल बनाकर तीन दिनों के अंदर विभाग को उपलभ्ध करवाई जाये। यदि जानकारी मुहैया नहीं करवाई जाती तो पंजाब म्यूंसीपल एक्ट 1976 के अंतर्गत बनती कार्यवाही की जायेगी।