ऐक्सियन राजेश गुप्ता के हक में आए मुलाज़ीम जत्थेबंदियों के नेता

0
56

अमृतसर 1 जून (राजिंदर धानिक) :  जल स्रोत विभाग के कुछ मुलाजिमों की तरफ से मजीठा मंडल के कार्यकारी इंजीनियर राजेश कुमार गुप्ता ख़िलाफ़ गंभीर दोष लगा कर एक लिखित शिकायत मुख्य इंजीनियर हैडक्वाटर, मुख्य इंजीनियर चौकसी जल स्रोत विभाग पंजाब चण्डीगढ़ और ओर उच्च आधिकारियों को की शिकायत का तीखा विरोध करते महकमो की प्रमुख मुलाज़ीम जत्थेबंदियाँ इंजी: राजेश गुप्ता की ढाल बनकर उनकी हिमायत में आ खडीं हैं। इस सम्बन्धित पत्रकारों के साथ बातचीत करते नहरी पटवार यूनियन के सर्कल प्रधान सतनाम सिंह और कनवीनर रणजोध सिंह ढिल्लों ने बताया कि महकमो की आधी दर्जन के करीब मुलाज़ीम जत्थेबंदियाँ जिसमें पंजाब इरीगेसन कलैरीकल एसोसिएशन के प्रधान मनीष कुमार सूद, जनरल सचिव गुरवेल सिंह सेखों, नहरी कालोनी वैलफेयर समिति के प्रधान अजै कुमार मेहरा, जनरल सचिव बलजिन्दर सिंह विर्दी,अनुसूचित जातियों और पिछड़ें श्रेणियों कर्मचारी फेडरेशन के प्रधान निशान सिंह रंधावा, राज्य उप प्रधान रकेश कुमार बाबोवाल, कर्मचारी दल लखविन्दर सिंह कलेर, रैवीन्यू यूनियन मजीठा मंडल के प्रधान गुनवंत सिंह, सी पी एफ यूनियन के ज़िला प्रधान संजीव कुमार  आदि नेताओं ने कहा कि इंजी: राजेश कुमार गुप्ता विरुद्ध कुछ शरारती लोगों की तरफ से लगाऐ गए सभी दोष झूठे, बे-बुनियाद और तथ्यों से रहित हैं। क्योंकि जो इंजी: गुप्ता की तरफ से इमानदारी के साथ काम करने और दफ़्तर की हाज़िरी को यकीनी बनाने के लिए सख़्त हिदायतें जारी की गई थीं,से दुखी हुए कुछ काम चोर लोगों की तरफ से उन को उलझने के लिए ही यह गुप्त तरीको के साथ झूठी शिकायतें की हैं। जिसके साथ महकमे और सरकार के कामों का भारी नुक्सान हो रहा है। उक्त मुलाज़ीम नेताओं ने कहा कि जो शिकायत वाली चिट्ठी और जिन कर्मचारियों के नाम लिखे हैं, उन्होंने हलफीया बयान दे कर इस शिकायत की अपेक्षा अपना नाता तोड़ते कहा कि यह शिकायत फर्जी है। इसके साथ उनका कोई लेना देना नहीं है।क्योंकि ऐसीं झूठी शिकायतों के साथ इमानदार आधिकारियों की परेशानी बढ़ती और मनोबल गिरता है। जिसके साथ काम की गतिविधि धीमी होने के साथ महकमे और सरकार के कामों का नुक्सान होता है। उक्त नेताओं ने कहा कि झूठी शिकायते करने वाले ऐसे लोगों की सरकार पड़ताल करके उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY