(ओ) वालंटियर के तौर पर पुलिस में सेवा लेकर सरकार ने किया नौजवानों को एक तरफ़:- आप

0
44

(य) कठिन समय पर समाज की सेवा करने वाले वालंटियर नौजवानों के साथ सरकार ने किया धोखा:- आप
अमृतसर 1 जून (पवित्र जोत) :  पंजाब की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के साथ झूठे वादे करके धोखा कर रही है इसी प्रकार का धोखा सरकार की तरफ से करोना काल में पुलिस प्रशासन की मुफ़्त मदद करने वाले वालंटियर नौजवानों के साथ भी किया है। यह शब्द पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के ज़िला सचिव यूथ विंग दीक्षित धवन और को प्रधान शिवानी ने सांझे तौर पर किया। इस मौके उन्होंने कहा कि पिछले साल जब करोना काल अपने शिखर पर था और लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे उस मौके यह नौजवान पंजाब पुलिस के साथ कंधो के साथ कंधा जोड़ कर इन नौजवानों ने अपनी जान दाव पर लगा कर सेवा की थी। परन्तु आज जब पंजाब सरकार की तरफ से पुलिस महकमो में नयी भर्ती की नोटीफिकेशन जारी की है उसमें इन नौजवानों को आँखों से अदृश किया गया है। उन्होंने कहा कि इन नौजवानों की तरह ही सैंकड़े वह सेहत सेवाओं के साथ जुड़े हुए बच्चे भी हैं जिनसे सेवाओं को लेकर आज उन को पक्के नहीं किया जा रहा है। इस मौके आप नेताओं की तरफ से कांग्रेस के आधा दर्जन के करीब विधायकों के ऑफिशियल पत्र दिखाऐ गए जिसमें इन नौजवानों की माँगों को उनके विधायकों की तरफ से हामी भरी गई है। इस बारे आप नेताओं ने कहा कि यदि सरकार अपने विधायकों की नहीं मानती तो आम लोगों की तो बात ही बहुत दूर की है। इस मौके वालंटियर नौजवान ने कहा कि वह और उनके साथी बेरोजगार हैं वह पिछले 14 महीने से समाज की सेवा कर रहे हैं परन्तु सरकार की तरफ से उन के साथ धोखा किया जा रहा है। उनको उनकी योग्यता अनुसार नौकरी दी जाये। इस मौके आप नेताओं ने कहा कि यदि माँगों नहीं मानें जातीं तो मजबूरन उनको संघर्ष का रास्ता पकड़ना पड़ेगा। इस मौके वालंटियर नौजवान उनके साथ जुआइंट सचिव वरुण राणा, हर्षित खेड़ा,किरपाल सिंह, जय कुश बुट्टर, हनी नाहर,आदि यूथ नेता हाजिर थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY