प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा लिए 10,12,074 के 66 चैक हुए डिसऑनर

0
136

प्रॉपर्टी धारकों को भेजे जाएंगे कानूनी नोटिस
कार्रवाई के लिए अधिकारी सुशांत  पाटिया को किया तैनात
अमृतसर 6 मई (पवित्र जोत) : नगर निगम अमृतसर के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के कई अधिकारियों का तो भगवान भरोसे ही है। जिनके द्वारा मोटा प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने वाले मगरमच्छों को नजरअंदाज करके छोटी-छोटी मछलियों पर शिकंजा कसा जाता है। नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा रिकवरी के चेक ना लेने के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है।
विभाग के चार सुप्रिडेंटो द्वारा अलग-अलग टैक्स जमा करवाने वालों से लिए गए 66 चैक  डिसऑनर हो चुके है। जिनकी कुल रकम 10,12,074 बनती है। जिनमें से सबसे ज्यादा डिसऑनर हुए चैक नॉर्थ जोन 1 के सुप्रेडेंट दविंदर सिंह बब्बर के है। जिनके द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा 711910 के 37 चैक डिसऑनर हुए है। इनके अलावा वेस्ट जोन में से 192037 रूपए के 17 चैक, साउथ जोन 2 में से 29874 के 6 चैक, नॉर्थ जोन 2 में से 78253 के 6 चैक फेल हो चुके है। किसी भी सरकारी या गैरसरकारी पधारे को दिए चेक डिस् ऑनर होना खतरे से कम नहीं है। अब देखना यह है कि मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू और कमिश्नर कोमल मित्तल,  सहायक कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा गलत तरीके से दिए चैक लेने और देने वालों पर क्या कार्रवाई की जाती है।
उधर देखा जाए तो प्राप्त जानकारी मुताबिक निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स धारको द्वारा दिए गए चेक डिस ऑनर होने के बाद बनती कार्रवाई के लिए सचिव सुशांत भाटिया को तैनात किया गया है। अतिरिक्त कमिश्नर संदीप ऋषि की करोना मैनेजमेंट ड्यूटी एक्टिव होने के कारण सुशांत भाटिया को जिम्मेदारी दी गई है। जिनके द्वारा डिसऑनर होने वाले चैको की प्रॉपर्टी के मालिको को नगर निगम एक्ट 1976 के सेक्शन 408(2) , नेगोटियेबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 138 सी के अधीन नोटिस भेजे जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY