छुट्टी के बावजूद सड़कों पर उतरे एस्टेट विभाग के कर्मचारी

0
42

छुट्टी के बावजूद सड़कों पर उतरे एस्टेट विभाग के कर्मचारी
कबीर पार्क में कार्रवाई करते कब्जे में लिया समान
अमृतसर 21 अप्रैल (राजिंदर धानिक) : नगर निगम में श्री राम नवमी की छुट्टी होने के बावजूद एस्टेट विभाग की टीम सड़कों पर उतरी। सुप्रीडेंट धर्मेंद्र सिंह की देखरेख में लाखा कबीर पार्क की मार्केट के लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाते सामान को जब्त किया गया।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू वह कमिश्नर कोमल मित्तल की हिदायत के बाद असटेट विभाग की टीम पुलिस कर्मचारियों व निगम के वाहनों सहित कबीर पार्क पहुंची। जिस दौरान मार्केट के बरामदे में अवैध कब्जों का सामान निगम द्वारा जब्त किया गया। मार्केट में पक्के तौर पर किए कब्जे वालों को ताड़ना की गई कि कब्जे कुछ दिनों में खुद हटा दिए जाएं नहीं तो उन पर बनती कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम की टीम द्वारा मार्केट में से जरनैटर साइन बोर्ड पौधे व गमले रेडी दुकानों के बाहर रखे आरजी काउंटर घर के बाहर बनाई गई आधी सीढ़ियां सहित अन्य सामान कब्जे में लिया गया। एस्टेट अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि किसी द्वारा भी सरकारी जमीन, सड़क के किनारे और फुटपाथ पर कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY