कैबिनेट मंत्री सोनी ने वार्ड नं: 68 में 25 लाख रुपए के साथ बनने वाली सड़क की शुरुआत की

0
27

अमृतसर 1मार्च (पवित्र जोत) : केंद्रीय विधान सभा हलके अधीन पड़तीं सभी वार्डों में विकास कार्य तेज़ी के साथ चल रहे हैं और आते कुछ ही महीनों में सभी विकास कार्य मुकम्मल हो जाएंगे और केंद्रीय विधान सभा हलके की शक्ल बदल जायेगी। इन शब्दों का प्रगटावा ओम प्रकाश सोनी डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री पंजाब ने वार्ड नं: 78 के अधीन आते इलाके बंगला बस्ती में 25 लाख रुपए की लागत के साथ कंक्रीट की बनने वाली सड़क की शुरुआत समय किया।
सोनी ने कहा कि इस इलाको में नया सीवरेज डालने के कारण सड़क खराब थी। उन्होंने बताया कि इस इलाको में नया सिवरेज पड़ गया है और इस सिवरेज के काम के साथ लोगों को काफ़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह सड़क जल्दी ही नयी बन जायेगी। सोनी ने सम्बन्धित आधिकारी को हिदायत की कि वह सड़क का निर्माण अपनी देख रेख में करवाए। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये और माने समय के अंदर अंदर काम को मुकम्मल किया जाये।
इस मौके सोनी की तरफ से वार्ड नं: 68 का दौरा भी किया गया और लोगों की मुश्किलें को सुना।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY