श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 सालों प्रकाश पर्व को समर्पित में आन लाईन पेंटिंग प्रतियोगिता शुरू -ज़िला शिक्षा अफ़सर

0
50

अमृतसर, 01 मार्च (राजिंदर धानिक) : पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों की लड़ी में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से करवाए जाने वाले पेंटिंग मुकाबले आज से शुरू हो गए हैं। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी सतिन्दरबीर सिंह और ज़िला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री कंवलजीत सिंह ने बताया कि सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार की देख -रेख में शुरू हुए इन मुकाबलों में जिले के सरकारी स्कूलों के सेकंडरी, माध्यमिक और प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों की तरफ से पूरे उत्साह के साथ श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की वाणी, शिक्षाएं और जीवन और अधारित पेंटिंग बनाईं जाएंगी और गुरू साहिब प्रति अपनी श्रद्धा का प्रगटावा करेंगे।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से करवाए जा रहे इन पेंटिंग मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी आन लाईन अपनी पेंटिंग अप्पलोड करेंगे। उन्होंने कहा कि ज़रूरत है कि आज के बच्चों को गुरूयों की वाणी के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इन पेंटिंग मुकाबलों में विद्यार्थी अपनी हुनर का प्रगटावा करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY