अमृतसर 26 फरवरी (राजिंदर धानिक) : शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा पलास्टिक की रिसाईकलिंग को बढ़ावा देने के लिए अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में लोगों को प्लास्टिक की बोतलों और कोल्ड्रिंक कैन की रिसाईकलिंग के लिए उत्साहित करने के लिए 1 से 10 फरवरी तक एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसके तहत शहरवासियों को समार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर प्लास्टिक की बोतलों और कोल्ड्रिंक कैन की रिसाईकलिंग के लिए लगाई गई रिवर्स वैंडिग मशीनों का अधिक से अधिक प्रयोग करने वालों को सीईओ स्मार्ट सिटी व नगर निगम कमिशनर कोमल मित्तल द्वारा ईको-फ्रैंडली टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि नगर निगम ऑफिस, विशाल मेगा मार्ट ए ब्लाक , बी और सी ब्लाक मार्केट रणजीत एवन्यू, अमृत आनंद पार्क व रोज गार्डन रणजीत एवन्यू, कंपनी बाग, नावल्टी चौंक, कोर्ट काप्लेक्स, यूनिवर्सिटी के सामने कबीर पार्क, अमरा टॉकी चौंक , डीएवी कॉलेज हाथी गेट, मॉडल टाऊन मंदिर, कैरों मार्केट हॉल बजार, दुर्गयाणा मंदिर, बस स्टैंड, शिवाला भाईया वाला मंदिर, गुरुद्वारा शहीदां साहिब में यह मशीनें लगाई गई हैं । इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीईओ स्मार्ट सिटी ने बताया कि शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें सुधीर मेहरा, रकेश, गोल्लू कुमार, दलीप कुमार, रवि और धमेंद्र कुमार द्वारा सबसे अधिक प्लास्टिक की बोतलें और कैन रिसाईकल करने के लिए इन मशीनों में डाली गई । जिसके लिए इन लोगों को एक विशेष तरह की टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया, जिसको रिसाईकल किए गए प्लास्टिक और सूती धागे को साथ मिलाकर बनाया गया है । उन्होंने सम्मानित होने वालो को रिसाईकलिंग चैंपियन बताते हुए कहा कि बाकि शहरवासियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर शहर को स्वच्छ तथा प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए ।
रणजीत एवन्यू स्थित विशाल मेगा मार्ट के बाहर खाने के सामान की रेहड़ी लगाने वाले गोल्लू कुमार ने बताया कि उनके यहां आने वाले कस्टमर्स द्वारा छोड़ी गई बोतलों को वह मशीन में डालते हैं और उन्हें इस मशीन को अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए भी प्रेरीत भी करते हैं । वहीं हॉल बजार स्थित आर-एस टावर के पास अपनी दुकान चलाने वाले धर्मेद्र कुमार ने बताया कि वह उनकी दुकान में प्रयोग हो चुकी प्लास्टिक की बोतलों को इन मशीनों में डालते हैं ताकि इनकी रिसाईकलिंग हो सके तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाया जा सके ।