शहरों को साईकल फ्रैंडली बनाने के लिए आवास तथा शहरी  विकास मंत्रालय ने शुरू किया “साईकल फॉर चेंज” चैलेंज

0
81

 

लोगों और सामाजिक संस्थाओं से भी मागें सुझाव, अमृतसर भी ले रहा हिस्सा 

अमृतसर 17 अगस्त(राजिंदर धानिक) – साईकलिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय आवास तथा शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देश के शहरों में ‘साईकल फॉर चेंज” चैलेंज शुरू किया गया है । जिसमें की स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आने वाली 100 स्मार्ट सिटी, राजधानी वाले शहर और पांच लाख से अधिक आबादी वाले शहर हिस्सा ले सकते हैं । हिस्सा लेने वाले शहरों को अपने शहर में साईकलिंग को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोजेक्ट प्रपोजल तैयार करके मंत्रालय को भेजना होगा, जिनका विशलेषण मंत्रालय द्वारा करके अक्तुबर तक कुल 11 शहरों का चुनाव इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए जाएगा । चुने जाने वाले शहर को मंत्रालय द्वारा एक करोड़ रूपऐ की ग्रांट तथा तकनीकि सहायता प्रदान की जाऐगी ।

इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए स्मार्ट सिटी की सीईओ कोमल मित्तल ने बताया की शहर में साईकलिंग को बढ़ावा देने के लिए कई सारे उपाय किए जा रहें हैं । स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के अलग-अलग हिस्से की पहचान की गई है, जहां पर 23 किलोमीटर लंबे साईकल ट्रैक का निमार्ण किया जा सकता है । इसी के तहत पहले चरण में रणजीत एवन्यू में 2.5 किलोमीटर का ट्रैक निमार्णाधीन है और बाकी के एरिया में ट्रैक निमार्ण का प्रपोजल तैयार करके साईकल फॉर चेंज चैलेंज के लिए भेजा जा रहा है ।  उन्होंने बताया कि ‘साईकल फॉर चेंज चैलेंज का उदेश्य सिर्फ ट्रैक के निमार्ण तक सीमित नही है बल्कि लोगों को स्वास्थ्य रखने के लिए साईकलिंग को बढ़ावा देना भी है । ताकि लोग कोरोना काल में स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों के लिए प्रेरित हों । इसके अलावा शहर को किसी तरह से और साईकल फ्रैंडली बनाया जा सकता है इसके लिए भी लोगों और सामाजिक संस्थाओं से साईकल फॉर चेंज चैलेंज के तहत सुझाव मांगे गए हैं । जिन्हें मंत्रालय की वेबसाईट में जाकर या अमृतसर स्मार्ट सिटी के सोशल मीडिय हैंडल में जाकर भी साझा किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि नगर निगम और अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा साईकलिंग को बढ़ावा देने के लिए शहर की कुछ सड़कों को वीकएंड में कुछ घण्टों के लिए साईकल जोन घोषित करने का प्लान किया जा रहा हैं । जहां पर कारों और मोटर गाडियों के चलाने पर पांबदी रहेगी ताकि लोग बिना किसी डर के साईकलिंग और खेल कूद की गतिविधियां कर सकें ।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY