मेयर करमजीत सिंह ने राष्ट्रीय झंडा लहराने की रसम अदा की 

0
93
अमृतसर 15 अगस्त (पवित्र जोत)- भारत के 74 वे आजादी दिवस के मौके पर मेयर करमजीत सिंह द्वारा नगर निगम अमृतसर के मुख्य दफ्तर रंजीत एवेन्यू में राष्ट्रीय झंडा लहराने की रस्म अदा की गई और पंजाब पुलिस और फायर ब्रिगेड के दस्ते द्वारा सलामी दी गई। पहले मेयर करमजीत सिंह द्वारा राष्ट्रीय लहराया गया और राष्ट्रगान के साथ झंडे को सलामी दी गई। । पंडाल में मौजूद पार्षद अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधन करते हुए मेयर ने सबसे पहले सभी को  आजादी दिवस की लाख-लाख बधाई दी और उन स्वतंत्रता सेनानियों का धन्यवाद किया जिनके कारण आज देश आजाद है। उन्होंने कहा की हमें जरूरत है अपने बच्चों को यह बताने की की कितनी कुर्बानियां देकर हमें यह आजादी मिली है और इसे संभालना हम सभी का फर्ज है। इस उपरांत कमिश्नर कोमल मित्तल और समारोह में मौजूद पार्षद अधिकारियों इस कोविड-19 करोना वायरस महामारी दौरान मेयर करमजीत सिंह रिंटू द्वारा शहर वासियों की सेवा में उनके द्वारा किए गए प्रशंसा योग्य कार्यों के लिए सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस समारोह में डिप्टी मेयर यूनिस कुमार सीनियर काउंसलर महेश खन्ना दलबीर सिंह जतिंदर कौर सोनिया मोहन सिंह नवदीप सिंह हुंदल के अलावा रामबली सतीश बबलू सर्वजीत सिंह लाटी दीपक कुमार राजू वनीत गुलाटी जसविंदर सिंह शेरगिल विजय कुमार बॉबी अनेक सिंह आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY