एकनूर सेवा ट्रस्ट की तरफ से लगाए कैंप में 58 खूनदानियों ने किया खूनदान

0
21

सैंकड़ों मरीज़ों का चैकअप करके दीं फ्री दवाईआं
पिछले 24 सालों से समर्पित हैं समाज सेवाएं -वड़ैच
_______
अमृतसर,30 नवंबर (राजिंदर धानिक)- राष्ट्रीय नौजवान सोशल एंड स्पोर्टस सोसायटी के धार्मिक यूनिट एकनूर सेवा ट्रस्ट की तरफ से वार्ड नंबर 13 के इलाके पारस हाई स्कूल,इंद्रा कालोनी, मजीठा रोड में खूनदान कैंप लगाया गया। जिसमें 58 ख़ून दानी की तरफ से खूनदान करते हुए समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा किया गया। संस्था के प्रधान अरविन्दर वड़ैच की अध्यक्षता में लगाए गए कैंप दौरान अदलक्खा ब्लड बैंक के अधिकारी रमेश चोपड़ा की देख -रेख में टीम की तरफ से ख़ून इकट्ठा किया गया। करतार कौर मेमोरियल अस्पताल फतेहगढ़ चूड़िया के डा. विशालदीप सिंह, डा.कुलविन्दर कौर की तरफ से सैंकड़ों मरीज़ों का चैकअप करते हुए फ्री दवाएँ दीं गई। पी -गोपाल लैबोरटरी के मालिक गौरव शर्मा की देख -रेख में फ्री टैस्ट किये गए किये गए।
कैंप का उद्घाटन मथुरा वरिन्दाबन से पैदल चल कर आए माता सपनाप्रिया ने किया। ज़िला भाजपा के जनरल सैक्ट्री सुखमिन्दर सिंह पिंटू,मंडल प्रधान कपिल शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा पंजाब के पूर्व सैक्ट्री लवलीन वड़ैच,आकाली नेता बलविन्दर सिंह तुंग, सीनियर भाजपा नेता सुशील शर्मा मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। मेहमानों ने संस्था की तरफ से किये जा रहे समाज सेवीं कामों की भरपूर प्रशंसा करते कहा कि भाग दौड़ की ज़िंदगी के दौरान ऐसे समाज सेवीं काम करना शलाघायोग है। संस्था के प्रधान अरविन्दर वड़ैच,सरप्रस्त राजेश सिंह, जतिन्दर अरोड़ा ने मेहमानों का स्वागत करते ममैंटो और सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था पिछले 24 सालों से लगातार समाज सेवीं काम करती आ रही है, उन्हों lने संस्था को सहयोग देने वाले साथियों को भी बधाई का पात्र बताया। ख़ूनदान करने वाले सज्जनों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राजिन्दर शर्मा,रंजीत कुमार,रघबीर सिंह,नवदीप शर्मा, अवतार सिंह,गणेश दत्त, प्रेम पहलवान, पवित्रजोत वड़ैच,जतिन्दर मल्होत्रा, जसपाल सिंह,शुभम वर्मा, साहिल,सत्यम महाजन,क्रिशन शर्मा,बाबा गुरमीत सिंह, रजिन्दर धानिक,दलबीर पुंधीर,सन्दीप शर्मा,मेजर सिंह,गुरिन्दर सिंह गुरी,हनीश,गौरव,राम सिंह पंवार,विकास भास्कर, रवीन्द्र,दीपक,साहिल गिल समेत बड़ी संख्या में संस्था के मैंबर और इलाका निवासी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY