आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत जुलाई से अक्तूबर तक 1686 लाभपात्रियों को बांटी 8.59 करोड़ रुपए की राशि

0
22

चेयरमैन ज़िला योजना कमेटी दिव्यांग व्यक्तियों को मुहैया करवाए गए आर्टिफिशियल अंग और व्हील चेयर
अमृतसर 25 नवंबर (राजिंदर धानिक) : पंजाब सरकार की तरफ से जुलाई 2021 से आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत लड़की के विवाह के लिए लाभपात्रियों को 51000 /- हज़ार रुपए की राशि मुहैया करवाई जाती है और इसी ही के अंतर्गत जुलाई 2021 से अक्तूबर 2021 तक 1686 लाभपात्रियों को 8.59 करोड़ रुपए की राशि बांटी गई है।
इन शब्दों का प्रगटावा चेयरमैन राज कंवल प्रितपाल सिंह लक्की ज़िला योजना समिति की तरफ से ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफ़सर अशीस इन्द्र सिंह और ज़िला सामाजिक न्याय और अधिकारता अफ़सर संजीव मेनन के साथ मीटिंग करन उपरांत किया गया। लक्की ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को अरटीफिशियल अंग, व्हीलचेयर और कानों के लिए सुनाई देने वाले यंत्र आदि भी मुहैया करवाए जाते हैं। यह सुविधा 1830 लाभपात्रियों को मुहैया करवायी जा उठाई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1,83,897 लाभपात्री हैं, जिनको कुल 28.82 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। सरकार की तरफ से बुढापा, विधवा, अपाहज और बेसहारा बच्चे को पैंशन दी जाती है और अकूतबर 2021 की पैनशनें लाभपात्रियों को भेजा जा चुके हैं। साल 2021 दौरान बुढापा पैंशन के लाभपात्रियों के 124170 केसों के लिए लगभग 97.88 करोड़, दिव्यांग व्यक्तियों के 13942 कैसा के लिए लगभग 11.04 करोड़, बेसहारा बच्चे 7392 के लिए 7.95, विधवा औरता 38393 के लिए 29.96 रुपए जारी किये गए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY