खेल प्रेमियों की तरफ से जूनियर भारतीय हाकी टीम को शुभ कामनाएँ

0
36

24 को शुरू होगा जूनियर विश्व हाकी कप मुकाबला: मट्टू

अमृतसर 21 नवंबर (पवित्र जोत) : सरहद्द -ए – पंजाब स्पोर्टस क्लब (र) अमृतसर के मुख्य सरप्रस्त एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल, प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू (प्रसिद्ध खेल प्रोमोटर और समाज सेवक) के इलावा डा,सुखदेव सिंह (डायरैक्टर स्पोर्टस गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी), एडीसीपी पुलिस जुगराज सिंह, सी आई टी रेलवे बिक्रमजीत सिंह काका (दोनों जूनियर विश्व हाकी कप विजेता) अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सी आई टी रेलवे कुलजीत सिंह हुन्दल और काबिल सिंह औलख (प्रधान मास्टर ऐथलैटिकस ऐसोंसीएसन पंजाब)समेत कई खेल प्रेमी ने कलिंगा स्टेडियम भुवनेशवर में हो रहे 24 नवंबर शाम 7बजे को भारत और फ्रांस के बीच होने वाले उद्घाटनी सम्बन्धित शुभ कामनाएँ भेजी l इस मौके और ज्यादा जानकारी देते प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू ने कहा कि 12वें जूनियर विशव कप हाकी मुकाबला जो 24 नवंबर से 5दिसंबर तक में हो रहा है उसकी अंतिम तैयारी उड़ीसा सरकार ने हाकी इंडिया के सहयोग के साथ पूरी कर ली गई हैं। जूनियर विशव कप हाकी की शुरूआत 1979 फ्रांस से हुई थी अब तक 11 जूनियर विशव कप खेले गए हैं। जर्मनी की टीम ने सबसे अधिक बार 6बार चैंपियन बनने का मान हासिल किया है।उसके बाद भारत 2बार विशव चैंपियन बना,भारत मौजूदा विशव चैंपियन भी है। भारत ने पिछली बार 2016 में लखनऊ में हुए जूनियर विशव कप हाकी मुकाबले के फ़ाईनल में बेल्जियम को 2-1गोल के साथ हरा कर ख़िताबी जीत हासिल की था। इस के इलावा आस्ट्रेलिया अर्जन्टीना और पाकिस्तान की टीमें एक एक बार विशव चैंपियन का ताज अपनी झोली में डाल चुकी हैं। भारत के जूनियर विशव कप हाकी मुकाबले की लगातार दूसरी बार मेज़बानी कर रहा है इस बार कलिंगा हाकी स्टेडियम में होने वाले जूनियर विशव कप हाकी मुकाबले में दुनिया के 4महाद्वीपों की 16 टीमें हिस्सा  लेंगी जबकि आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने कोरोना महामारी के कारण विशव कप हाकी मुकाबले में से अपना नाम वापिस ले लिया है। जूनियर विशव हाकी कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं उनको अलग -अलग 4 हिस्सों में बँटा गया है lआख़िर में प्रधान मट्टू ने कहा कि जूनियर विशव कप हाकी में कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY