अमृतसर 18 नवंबर (पवित्र जोत) : ज़िला शिक्षा अफ़सर (ऐ.सि.) सुशील तुली के नेतृत्व में भारत चुनाव कमीशन की तरफ से योग्यता तारीख़ 1जनवरी 2022 अनुसार वोटरों की हिस्सेदारी सवीप गतिविधियों करवाने के लिए की लड़ी के तौर पर ज़िला स्तरीय भाषण मुकाबला सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल (लड़कियाँ) माल रोड में करवाया गया। इस भाषण मुकाबलो में तहसील स्तर पर पुजीशनें हासिल करने वाले 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस भाषण मुकाबलो में विद्यार्थियों ने अपनी भाषण कला के द्वारा लोगों को मतदान सम्बन्धित बनाऐ गए प्रोगरामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी डालने के लिए प्रेरित किया।
आदर्श शर्मा, सवीप टीम मैंबर ने जानकारी देते बताया कि ब्लाक और तहसील स्तर पर मुकाबलों के बाद अब ज़िला स्तर पर मुकाबले करवाए जा रहे हैं। जिसमें विद्यार्थी भारी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। ज़िले में से पहली, दूसरी और तीसरी पोज़िशन हासिल करने वाले विजेता विद्यार्थियों को इनाम दिए गए।