सुपरडैंट सुनील भाटिया ने हलका पूर्वी में प्रॉपर्टीज की सील
अमृतसर,26 अक्तूबर (पवित्र जोत)- मेयर करमजीत सिंह रिंटू और कमिशनर मलविन्दर सिंह जगी के दिशा निर्देशों के मुताबिक प्रॉपर्टी टैकस विभाग की तरफ से टैक्स संचित न करवाने वाले लोगों और शिकंजा कसा जा रहा है। महानगर के हलकों में तैनात सुपरीडैंटों की देख -रेख में टैकस जमा करवाने में देरी करने वालों की इमारतें को सील किया जा रहा है। जिसके चलते हलका पूर्वी में सुपरडैंट सुनील भाटिया की देख -रेख में टैकस जमा न करवाने वालों की प्रॉपर्टीज को सील किया गया। भाटिया ने कहा कि हलका पूर्वी के इलाकों में जिन लोगों ने प्रॉपर्टी टैकस संचित नहीं करवाया वह अपना बनता टैकस ज़रूर जमा करवाएं अगर टैकस संचित न करवाया गया तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर चंद्र प्रकाश,कुलदीप सिंह, शिव प्रसाद,अमरीक सिंह अजीत सिंह भी मौजूद थे।